Bank Holidays June 2022: जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, जून में इन 4 दिन रहेंगे बैंक बंद

नई दिल्ली, Bank Holidays June 2022 | यदि आपका भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी कार्य है तो आप उसे जल्द से जल्द निपटा लें. बैंक ग्राहकों के लिए ये खबर काम की साबित हो सकती है. दरअसल, जून महीने में बैंको में लगातार चार दिनों का अवकाश (Bank Holidays June 2022) रहने वाला है. ऐसे में बैंक ग्राहकों को बैंक संबंधित कार्य करने में मुश्किल हो सकती है. हालाँकि इस दौरान ऑनलाइन सुविधाएं जारी रहेंगी. जबकि कुछ कार्य जो केवल बैंक में जाकर ही पूरे होते है उनमे बाधा आएगी.

ट्रेंडिंग-  BSNL का धमाकेदार प्लान: सालभर की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा; कीमत Jio से भी आधी

Bank

बता दें RBI की गाइडलाइन के मुताबिक कई राज्यों में जून में बैंक 11 जून से 15 जून के बीच बैंक बंद रहेंगी. यानि इस महीने लगातार बैंक में चार दिन की छुट्टियां रहने वाली है. इसमें शनिवार (Bank Holidays in June) और रविवार की छुट्टियां भी शामिल है. RBI के मुताबिक हर राज्य के त्योहारों और उस स्थान के महत्वपूर्ण लोगों की जयंती के अनुसार तय होती है. वही देशभर में हर दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को हर राज्य की बैंको में अवकाश रहता है. इसके अलावा पड़ने वाले पर्व और त्योहारों और जयंती के आधार पर छुट्टियों का बंटवारा होता है. आइये जान लेते जून महीने में होने वाली इन चार छुट्टियों की लिस्ट : –

Bank Holidays June 2022

11 जून: दूसरा शनिवार

ट्रेंडिंग-  BSNL का धमाकेदार प्लान: सालभर की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा; कीमत Jio से भी आधी

12 जून: रविवार

14 जून: पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती के कारण उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा समेत पंजाब में बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे

15 जून: राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी जन्मदिन /राजा संक्रांति- उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर राज्यों में बैंक बंद

इन सुविधाओं से निपटाए जरूरी काम

यदि आपको इस बीच अपना बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना हो तो आप ऑनलाइन ट्रांसेक्शन के माध्यम से इसे पूरा कर सकते है. कैश विड्रॉल के लिए आप ATM से पैसा निकाल सकते है. इसके अलावा ऑनलाइन ट्रांसेक्शन के लिए UPI या नेट बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है. वहीं कैश डिपॉजिट मशीन (Cash Deposit Machine), पासबुक प्रिंटिंग मशीन (Passbook Printing Machine) काम करती रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.