नई दिल्ली, Bank Holiday List August 2022 | अगस्त महीने लगातार कई त्यौहारों के बैंको में अवकाश रहा. 15 अगस्त, रक्षाबंधन और शनिवार रविवार के के चलते पिछले हफ्ते लगातार बैंको की छुट्टियां रही. वही अब महीना खत्म होने में केवल 14 दिन बचे है उसमे भी 8 दिन तक बैंक में अवकाश रहने वाला है. ऐसे में यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो उसे जल्द निपटा ले. क्यूंकि 18 से 21 अगस्त के बाद भी बैंको में 4 दिन का और अवकाश (Bank Holiday August) रहने वाला है. हालांकि ये छुटियाँ अलग-अलग राज्यों के हिसाब से निर्धारित होंगी. ऐसे में आज नीचे दी गई हॉलिडे लिस्ट में देख लें आपके राज्य में किस दिन बैंक बंद रहेंगे. ताकि आपको परेशानी नहीं हो.
आरबीआई की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन के बाद अब जन्माष्टमी, चौथा शनिवार, रविवार गणेश चतुर्थी आदि के चलते बाकि बचे 14 दिनों में से करीब 8 दिन बैंक बंद रहने वाले है. ऐसे में लोगो को अपना बैंक से जुड़ा इस बीच कोई काम करने में असुविधा हो सकती है. हालाँकि इस बीच ऑनलाइन ट्रांसेक्शन और एटीएम की सुविधा लोगो के लिए जारी रहेंगी, लेकिन कुछ काम जो केवल बैंक से भी होते है उनको पूरा करने में परेशानी होगी.
अगस्त महीने में बैंक की हॉलिडे लिस्ट
- 18 अगस्त 2022- जन्माष्टमी अवकाश (भुवनेश्वर, चेन्नई, कानपुर और लखनऊ)
- 19 अगस्त 2022- जन्माष्टमी (श्रावण वाद-8)/ कृष्ण जयंती (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर, हरियाणा, मथुरा,)
- 20 अगस्त 2022- श्री कृष्ण अष्टमी (हैदराबाद)
- 21 अगस्त 2022- रविवार अवकाश (सभी राज्यों में)
- 27 अगस्त 2022- चौथा शनिवार
- 28 अगस्त 2022 – रविवार अवकाश (सभी राज्यों में)
- 29 अगस्त 2022 – श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (गुवाहाटी)
- 31 अगस्त 2022 – गणेश चतुर्थी (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलूरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, यूपी और पणजी)
गुवाहाटी में लगातार 3 दिन बैंको में छुट्टी
गुवाहाटी में लगातार 3 दिन दिन बैंक बंद रहेंगे. 27 को चौथा शनिवार, 28 रविवार और 29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के चलते बैंको में अवकाश रहेगा. ऐसे में लोगो को लगातार तीन दिन बैंक से जुड़े काम में परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.