नई दिल्ली, 7th Pay Commission | लंबे समय से DA एरियर का इंतजार कर रहे केंद्रीय सरकारी कर्मचारी का इंतजार अब जाकर खत्म हुआ है. दरअसल, सरकार ने इसको लेकर फैसला सुना दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार कर्मचारियों को एकमुश्त 1.50 रुपये सरकारी कर्मचारियों को देने की योजना बना रही है. यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों के अकाउंट में एक साथ सैलरी के रूप में काफी सारा पैसा आएगा.
बता दें सरकार 18 महीने से रुके हुए डीए एरियर को देने पर विचार कर रही है. ऐसे में कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर आएगी. ऐसे में अब केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार के फैसले की उम्मीद है. हालांकि खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है सरकार 1.50 रुपये एक बार में कर्मचारियों के खाते में दे सकती है. नेशनल काउंसिल ऑफ़ JCM के सचिव शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक काउंसिल ने सरकार से डिमांड रखी है, लेकिन अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं सुनाया गया है.
इतना आयेगा DA एरियर
वही जो डीए एरियर बढ़कर आयेगा उसमे लेविल 1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रूपये से 37,000 रूपये के बीच आयेगा. जबकि लेवल 13 के कर्मचारियों को 1,44, 200 रूपये से 2, 18, 200 रूपये आएगा. DA और DR सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचरियो और पेंशनधारकों को उनके रहने के खर्च के रूप में दिया जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.