नई दिल्ली, 7th Pay Commission | मोदी सरकार समय- समय पर केंद्रीय कर्मचारियों को कई तरह के फायदे उपलब्ध कराती रहती है. अभी हाल ही में सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा किया गया था. वही अभी खबर आ रही है कि सरकार बहुत जल्द 3 और भत्तों में वृद्धि करने जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार कर्मचारियों के एचआरए, सिटी अलाउंस और ट्रैवल अलाउंस बढ़ाने का एलान कर सकती है. मालूम हो अभी हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियो के DA में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी. जिसके बाद अब महंगाई भत्ता बढ़कर 31 से 34 फीसदी हो गया है. वही वित्त मंत्रालय की ओर से बढ़ाये गए डीए का एरियर जनवरी से देने का एलान किया गया है.
वही अब यदि ये 3 भत्ते सरकार की ओर से बढ़ाये जाते है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी एक बार फिर बढ़ जायेगी. हालांकि बताया जा रहा है महंगाई भत्ता बढ़ने के साथ हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को बढ़ाने का तो रास्ता साफ हो गया है. वही अब बाकी 2 भत्तों पर विचार हो रहा है. यदि इन भत्तों में वृद्धि होती है तो इसका सीधा फायदा 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा.
TA और CA भी बढ़ेगा
वही बताया जा रहा है डीए बढ़ने के बाद हाउस रेंट अलाउंस (HRA) बढ़ना तय है. वही यदि ये दो भत्ते बढ़ते है तो सिटी अलाउंस (City Allowance) और ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) बढ़ने का रास्ता भी साफ हो जायेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.