7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, रक्षाबंधन पर सरकार देने जा रही दोगुनी खुशी

नई दिल्ली | सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों (Central Govt Employee) को बहुत जल्द एक और खुशी मिलने वाली है. यानि केंद्र सरकार इन सरकारी कर्मचारियों को दोगुनी खुशखबरी देने जा रही है. जिसके तहत अब कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी होने के साथ फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) में भी इजाफा करने का विचार किया जा सकता है. बहुत जल्द सरकार इसको लेकर एलान भी कर सकती है. अगर ऐसा हो जाता है तो रक्षाबंधन के त्यौहार पर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त इजाफा हो जायेगा.

DA

बता दें फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) का सैलरी में अहम रोल होता है. वही 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन भत्तों जैसे महंगाई भत्ता (DA), यात्रा भत्ता (TA), हाउस रेंट अलाउंट (HRA) के अलावा उनकी बेसिक सैलरी और फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) के आधार पर तय किया जाता है. साल 2016 में आखिरी बार इसमें इजाफा किया गया था.

कर्मचारी लंबे समय से कर रहे मांग

केंद्रीय कर्मचारी भी लंबे समय से डीए के साथ फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को भी बढ़ाने की मांग कर रहे है. पहले आ चुकी रिपोर्ट्स के अनुसार  उम्मीद जताई जा रही थी कि नया वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में वृद्धि का एलान किया जा सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वही अब एक बार फिर डीए के साथ फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की चर्चाये होने लगी है. वही अब देखना होगा सरकार की ओर से इसपर क्या फैसला किया जा सकता है. वर्तमान में फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी है, कर्मचारियों की ओर से इसे 3.68 फीसदी करने की मांग की जा रही है.

क्या है फिटमेंट फैक्टर ?

आसान भाषा में आपको समझाया जाये तो फिटमेंट फैक्टर वो होता है जो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेसिक सैलरी तय करता है. इसी की वजह से कर्मचारियों की सैलरी में ढाई गुना से अधिक की बढ़ोतरी होती है. ऐसे में फिटमेंट फैक्टर का केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में अहम रोल होता है.

DA में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी

केंद्रीय कर्मचारी काफी लंबे वक़्त से डीए में बढ़ोतरी की मांग कर रहे है. ऐसे में इन कर्मचारियों के डीए में 5 फीसदी की वृद्धि की जा सकती है. अगर डीए में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 जुलाई को डीए में बढ़ोतरी का एलान किया जा सकता है. मालूम हो सरकार की ओर से इसी साल मार्च महीने में DA में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी. जिसके बाद DA 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.