नई दिल्ली, 7th Pay Commission | केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए के खुशखबरी सामने आने वाली है. सरकार 18 महीने के बकाए डीए एरियर को देने पर विचार कर रही है. जिसके बाद डीए एरियर का इंतजार कर रहे लोगो को राहत मिलेगी. ऐसे में अब सरकारी कर्मचारियों को सरकार से उम्मीद है. मालूम हो कोरोना की वजह से सरकार ने मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था. जिसको लेकर कर्मचारी लंबे समय से मांग कर रहे है.
दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों की ओर से जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए डीए की मांग की जा रही है. जिसपर अब सरकार जल्द फैसला लेने वाली है. खबरों के मुताबिक सरकार 18 महीने के बकाया डीए को एक साथ 2 लाख रुपए तक देने पर विचार कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वित्त मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त सलाहकार तंत्र (JCM) की बैठक होगी.
बताया जा रहा है इस बैठक में डीए एरियर के एकमुश्त पेमेंट देने पर चर्चा हो सकती है. वही ये डीए एरियर कर्मचारियों के लेविल पर निर्भर होगा. सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स दोनों सरकार से लगातार इस एरियर की मांग कर रहे है. इन लोगो का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के नियमानुसार वेतन और अलाउंस कर्मचारी का हक है. जिसके चलते हमे 18 महीने के बकाया एरियर का लाभ मिलना चाहिए.
आपको बता दें केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था. जबकि इससे पहले 17 फीसदी के हिसाब से डीए मिल रहा था. अक्टूबर 2021 में इसे 3 फीसदी और बढ़ाया गया था. जिसके बाद यह बढ़कर 31 फीसदी हो गया था. इसके बाद अभी मार्च 2022 में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा किया गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.