नई दिल्ली। 7th Pay Commission DA Hike | दिपावली से पहले हरियाणा राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा और तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है. साथ ही, हरियाणा सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, त्योहारी सीजन में डीए बढ़ाने की यह घोषणा 1 जुलाई 2022 से लागू होगी.
बढ़ा हुआ डीए अक्टूबर वेतन में आएगा
महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी केवल उन कर्मचारियों पर लागू होगी जो सातवें वेतन आयोग के आधार पर अपना वेतन ले रहे हैं. सरकार की ओर से बताया गया कि बढ़ा हुआ डीए कर्मचारियों को अक्टूबर के वेतन में दिया जाएगा. इसके अलावा, जुलाई से सितंबर तक के तीन माह के एरियर का भुगतान नवंबर में किया जाएगा.
इन राज्य सरकारों ने भी बढ़ाया डीए
इससे पहले सितंबर महीने में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था. उसके बाद उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ आदि की राज्य सरकारों ने भी महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि एक जुलाई से कर्मचारियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा.
साल में दो बार बढ़ता है डीए
आपको बता दें कि 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission DA Hike) के तहत केंद्र सरकार ने जनवरी और जुलाई में साल में दो बार डीए बढ़ाने का ऐलान किया है. फिलहाल विभिन्न राज्य सरकारें जुलाई में डीए बढ़ाने की घोषणा कर रही हैं. इससे पहले यूपी की योगी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (डीए-डीआर) में 4% बढ़ोतरी घोषणा की थी.
यूपी को मिलेगा 6908 रुपये का बोनस
कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से महंगाई भत्ते के साथ बोनस की भी घोषणा की गई है. इसके तहत प्रत्येक कर्मचारी को 6908 रुपये का बोनस दिया जाएगा. यूपी के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. अब राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई टैक्स केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर हो गया है.
अधिकतम मूल वेतन पर गणना
1. कर्मचारी का मूल वेतन 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) रु 21,622/माह
3. अब तक का महंगाई भत्ता (34%) रु.19,346/माह
4. कितना महंगाई भत्ता 21,622-19,346 बढ़ा = 2276 रुपये/माह
5. वार्षिक वेतन में वृद्धि 2276*12 = रु 27,312
न्यूनतम मूल वेतन पर गणना
1. कर्मचारी का मूल वेतन रु. 18,000
2. नया महंगाई भत्ता (38%) रु.6840/माह
3. अब तक का महंगाई भत्ता (34%) रु.6120/माह
4. मंहगाई भत्ते में कितनी वृद्धि हुई है 6840-6120 = रु.720/माह
5. वार्षिक सैलरी में वृद्धि 720 X12 = रु 8640
तदनुसार, न्यूनतम मूल वेतन रु. 2160 (720×3) जुलाई से सितंबर तक बकाया के रूप में. वहीं, अधिकतम मूल वेतन वालों के वेतन में एक महीने में 2276 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसके अनुसार, नवंबर की सैलरी के साथ 6828 रुपये एरियर में मिलेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.