केन्द्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगी अच्छी खबर, DA के साथ बढ़ सकते है ये अन्य भत्ते

नई दिल्ली, 7th Pay Commission | केंद्र सरकार बहुत जल्द सरकारी कर्मचारियों को एक अच्छी खबर देने जा रही है. जिसमे केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने के साथ अन्य भत्ते भी बढ़ सकते है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों के DA में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा अन्य चार भत्ते में भी इजाफा हो सकता है. जिससे कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर आयेगी.

pension

मालूम हो अभी हाल में जनवरी महीने में महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद डीए बढ़कर 34% हो गया था. अब फिर दुबारा डीए में 4  प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. जिसके बाद डीए 38 प्रतिशत तक पहुंच जायेगा. जानकारी के लिए बता दें AICPI के आंकड़ों के आधार पर केन्द्र सरकार साल में दो बार (जनवरी और जुलाई) अपने कर्मचारियों का डीए तय करती है.

बीते कुछ महीनों से महंगाई दर बढ़ती जा रही है. अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर आठ साल के अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी. जबकि AICPI का कहना है मई और जून में इसके 126 से ऊपर रहने की उम्मीद जताई जा रही है. जबकि जनवरी, फरवरी और मार्च में यह क्रमश 125.1, 125 और 126 था. ऐसे में अगर यह इसी स्तर पर बना रहता है तो केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है.

बताया जा रहा है कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी होने के साथ पीएफ और ग्रैच्युटी कंट्रीब्यूशन में भी इजाफा हो सकता है. क्यूंकि ये दोनों कर्मचारियों की बेसिक सैलरी से कटते है. वही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों के एचआरए (HRA) में वृद्धि करने की प्लानिंग की जा रही है. जानकारी के लिए बता दें सरकार की ओर से 18 महीने यानि एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं दिया गया है. जिसकी मांग कर्मचारी लंबे समय से कर रहे है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.