7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA पर आया बड़ा अपडेट, इस महीने में होगा डीए बढ़ोतरी का एलान

नई दिल्ली, 7th Pay Commission | केंद्र सरकार बहुत जल्द केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को अच्छी खबर देने जा रही है. दरअसल, सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और केंद्रीय पेंशनर्स को महंगाई राहत (DR) देने जा रही है. बताया जा रहा है डीए में बढ़ोतरी का एलान अगस्त या सितंबर महीने में हो सकता है. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. वही डीए के बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी.

ट्रेंडिंग-  BSNL का धमाकेदार प्लान: सालभर की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा; कीमत Jio से भी आधी

DA

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) का एलान आमतौर पर अगस्त या सितंबर महीने में ही किया जा सकता है,लेकिन कर्मचारियों को इसका फायदा जुलाई महीने से ही शुरू हो जाता है. जानकारी के लिए बता दें AICPI के आंकड़ों के आधार पर केन्द्र सरकार साल में दो बार (जनवरी और जुलाई) अपने कर्मचारियों का डीए तय करती है. अप्रैल महीने में AICPI Index 127 से ऊपर पहुंच गया.

वही महंगाई दर भी 6 फीसदी से अधिक बनी हुई है. ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जायेगा. ऐसे में कर्मचारियों की सैलरी में 34,000 से ज्यादा की वृद्धि हो सकती है.

ट्रेंडिंग-  BSNL का धमाकेदार प्लान: सालभर की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा; कीमत Jio से भी आधी

मालूम हो अभी हाल में जनवरी महीने में 7वें पे कमीशन के तहत महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया था. ऐसा AICPI Index के बढ़ने पर हुआ था. बताया जा रहा है कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी होने के साथ पीएफ और ग्रैच्युटी कंट्रीब्यूशन में भी इजाफा हो सकता है. क्यूंकि ये दोनों कर्मचारियों की बेसिक सैलरी से कटते है.

ट्रेंडिंग-  BSNL का धमाकेदार प्लान: सालभर की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा; कीमत Jio से भी आधी

बता दें सरकार की ओर से 18 महीने यानि एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं दिया गया है. जिसकी मांग कर्मचारी लंबे समय से कर रहे है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.