7th pay commission | केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को बहुत जल्द 2 गुड़ न्यूज मिल सकती है. अभी हाल ही में कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी के बाद अब सैलरी और हाउस रेंट अलाउंस बढ़ाया जा सकता है. इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाउस रेंट अलाउंस में भी 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है. वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 27%, 18% और 9% की दर से HRA मिल रहा है. इसके अलावा फिटमेंट फेक्टर पर भी फैसला हो सकता है. जिसके बाद बेसिक सैलरी भी बढ़ जायेगी. हालांकि अभी इस फैसले को लेकर सरकार की ओर से कोई ऑफशियली घोषणा नहीं की गई है.
बेसिक सैलरी में होगी इतनी वृद्धि
बता दें इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों के डीए मे 3% प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. जिसके बाद महंगाई भत्ता 31% से बढ़कर 34% हो गया था. वही अब हाउस रेंट अलाउंस बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है. लेकिन ये तभी संभव है जब DA 50 फीसदी से अधिक और फिर HRA 30%, 20% और 10% हो जाएगा. इसको लेकर अब मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इससे केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जायेगी. यानि डीए के बाद यदि मोदी सरकार फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने का फैसला लेती है तो ऐसे में कर्मचारियों की सैलरी में 50 हजार रूपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. बताया जा रहा है इससे करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा मिलने वाला है.
जानकारी के लिए बता दें कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission latest update) के फिटमेंट फैक्टर के आधार पर निकाली जाती है. जिसे फिटमेंट फैक्टर 2.57 से गुणा करके निकाला जाता है. यदि फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना कर दिया जाये तो बेसिक सैलरी में 8 हजार रूपये का फायदा मिलेगा. जिसके बाद आपकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जायेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.