लाइफस्टाइल | हिन्दू धर्म के अनुसार घर में तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ होता है. कहा जाता है तुलसी के पौधे में भगवान लक्ष्मीनारायण का वास होता है. इसी के चलते लोग इस पौधे को घर के आंगन में लगाते है. इसके साथ ही इस पौधे को लगाने के साथ इसकी नियमित रूप से पूजा और जल चढ़ाना चाहिए. साथ ही शाम के समय इसके पास दीपक भी जलाना चाहिए. ऐसा करने से घर में माँ लक्ष्मी का वास होने के साथ सुख – शांति बनी रहती है. इसके साथ ही तुलसी दो प्रकार की मिलती है रामा और श्यामा तो ऐसे में घर में कौन सी तुलसी लगाना शुभ होता है.
ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे रामा और श्यामा में से कौन सी तुलसी लगाना अच्छा होता है और इन दोनों तुलसी के बीच का क्या अंतर होता है ? वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा, सुख और शांति प्रदान करता है. वही हिन्दू धर्म में दो प्रकार की तुलसी का उल्लेख किया गया है- एक है रामा तुलसी और दूसरी है श्यामा तुलसी. ऐसे में इन तुलसी को घर में लगाने से पहले इनके बीच का अंतर भी जान लेना बेहद जरूरी है.
रामा और श्यामा तुलसी के बीच का अंतर
– घर में रामा तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए. क्यूंकि इसका इस्तेमाल पूजा-पाठ में किया जाता है,
– जैसा कि इसके नाम से ही पता लग रहा है कि श्यामा तुलसी की पत्तियां श्याम रंग यानि गहरे हरे रंग या बैंगनी रंग की होती है. इसे गहरी तुलसी या फिर ‘कृष्ण तुलसी’ के नाम से भी जाना जाता है.
– वही रामा तुलसी की पत्तियां हल्के हरे रंग की होती है.
– मान्यता है रामा तुलसी भगवान राम को बेहद प्रिय थी. ऐसे में इसको घर में लगाया जाता है.
– श्यामा तुलसी का रंग श्रीकृष्ण के रंग के समान होने के चलते इसका संबंध कृष्ण से जोड़ा गया है.
– श्यामा तुलसी का प्रयोग आयुर्वेद में भी किया जाता है.
– रामा और श्यामा तुलसी को कार्तिक मास में किसी भी गुरुवार को लगाना शुभ होता है.
तुलसी पौधा रखने की सही दिशा
वास्तुशास्त्र में तुलसी का पौधा रहने की एक निश्चित दिशा बताई गयी है. इसी के अनुसार यदि तुलसी के पौधे को रखा जाये तो इसके शुभ परिणाम साबित होते है. वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में तुलसी का पौधा हमेशा पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. और यदि आप इसे बालकनी या खिड़की के पास रख रहे है तो इसे उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना सही रहेगा. इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से घर में पॉजिटिव ऊर्जा का संचार और नेगेटिव ऊर्जा खत्म होने लगती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.