LIC Update | भारत की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी LIC ने अपने पॉलिसी होल्डर्स को राहत की खबर दी है. तो यदि अपने भी LIC में पॉलिसी कराई है तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से बताया गया है कि जिन लोगो की पॉलिसी लैप्स हुई है, उन लोगो के लिए कंपनी एक सुनहरा मौका दे रही है. इसके लिए कंपनी की तरफ से एक विशेष अभियान चलाया जायेगा. जिसमे लैप्स पॉलिसी होल्डर्स को विशेष छूट दी जाएगी. इसके तहत जिन लोगो की पॉलिसी लैप्स हुई है वो लोग लेट फीस देकर इसे दुबारा चालू करा सकते है.
बता दें एलआईसी ने इस बात की जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये दी. LIC की ओर से बताया गया कि हमारी ओर से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लैप्स हो चुकी पॉलिसी को आप 7 फरवरी 2022 से 25 मार्च 2022 के बीच एक बार फिर लेट फीस के साथ चालू करा सकते है. इस स्कीम से उन नौकरीपेशा लोगो को सबसे अधिक फायदा मिलेगा जो कोरोनाकाल में अपनी नौकरी चले जाने की वजह से प्रीमियम का भुगतान नहीं कर सके थे.
इतनी मिलेगी छूट
इस स्कीम के अंतर्गत 1 लाख रुपये की प्रीमियम वाली पारंपरिक और हेल्थ इंश्योरेंस की लेट फीस पर 2 हजार, 1 लाख 1 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक की पॉलिसी पर 2,500 रुपये और 3 लाख 1 रुपये से अधिक प्रीमियम की पॉलिसी पर लेट फीस पर 3000 रुपये की छूट मिलेगी. इस तरह आपकी पॉलिसी के प्रीमियम की देरी पर इतनी छूट दी जाएगी.
ये होंगी शर्ते
वही लैप्स हुई पॉलिसी को दुबारा शुरू करने के लिए कुछ शर्ते रखी गई है. जिसके तहत आपने जिस तारीख से प्रीमियम नई भरा वो पांच साल से पुरानी नहीं हो. इस स्कीम के तहत टर्म इंश्योरेंस, मल्टीपल रिस्क पॉलिसीज आदि हाई रिस्क बीमा प्लान्स इस स्कीम के दायरे में नहीं आयेंगे. इस अभियान में उन पॉलिसी को रिवाइव कराया जा सकेगा. जो प्रीमियम भुगतान वाले टर्म में लैप्स हो चुकी हैं और जिनका रिवाइवल डेट तक पॉलिसी टर्म पूरा नहीं हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.