Raksha Bandhan 2022 Date: जानें 11 या 12 किस दिन मनाये रक्षाबंधन पर्व, ज्योतिषाचार्यो के अनुसार ये दिन होगा शुभ

Raksha Bandhan 2022 Date & Shubh Muhurt | हर साल हिन्दू धर्म में रक्षाबंधन का विशेष त्यौहार मनाया जाता है. यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी या रक्षा-सूत्र बांधती है. वही इस साल इसी रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दरअसल, कुछ लोग 11 और कुछ 12 तारीख को रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहे है. बताया जा रहा है 11 अगस्त को भद्रा का साया रहेगा, ऐसे में इस दिन राखी का पर्व मनाना शुभ नहीं होता है. जिसके चलते लोग 12 अगस्त को राखी का त्यौहार मनाएंगे. अब आइये जान लेते है ज्योतिषाचार्यो का इसको लेकर क्या कहना है कि किस दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाना शुभ होगा.

rakhi

इस दिन राखी बांधना होगा शुभ

पंचांग के अनुसार, 11 और 12 अगस्त दोनों दिन पूर्णिमा तिथि है और पूर्णिमा तिथि को ही रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है. दरअसल पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को देर से शुरू हो रही है. जबकि 12 को पूर्णिमा उदया तिथि में है, इसलिए रक्षा बंधन 12 अगस्त को मनाया जाएगा. दूसरी ओर कुछ धर्मशास्त्रो का कहना है कि पूर्णिमा तिथि पर रात्रिकालीन चंद्रमा होना चाहिए. वही 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर पूर्णिमा लग जाएगी. ऐसे में पूर्णमासी जिस दिन लगती है. उसी दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाना शुभ शास्त्र सम्मत रहेगा. ऐसे में 11 अगस्त के दिन भी रक्षाबंधन का त्यौहार मनाना अच्छा होगा.

कब से कब तक है पूर्णिमा तिथि

पूर्णिमा तिथि शुरू – 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 37 मिनट से शुरू

पूर्णिमा तिथि समाप्त -12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर खत्म

ऐसे में 11 अगस्त को सुबह 10.37 के बाद रक्षाबंधन मना सकते हैं.

भद्रा काल में राखी बांधना कैसा

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार रक्षाबंधन पर भद्रा काल का विशेष महत्व होता है. ऐसे में भद्रा काल के दौरान राखी बांधना अशुभ होता है. वही 11 अगस्त को भद्रा का वास पाताल लोक में है. ऐसे में 11 अगस्त, 2022 को भद्रा काल के संशय को लेकर पंडितों का कहना है कि इस दिन राखी बांधना शुभ रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.