WhatsApp पर Block होने के बाद भी ऐसे भेजें मैसेज, जानें ये आसान Tricks

टैक डेस्क| आजकल WhatsApp का इस्तेमाल करोड़ों लोग कर रहे है. इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को लोग अपने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरीके से यूज कर रहे है. आज व्हाट्सप्प के जरिये ही हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से कनेक्ट रहते है. वही कभी-कभी किसी बात को लेकर हम अपने दोस्तों से झगड़ा भी कर बैठते है और इसके बाद वो दोस्त हमे ब्लॉक कर देता है और हम चाह कर भी उसको मैसेज नहीं कर सकते है. ऐसे में हम उसको मैसेज करने के कई उपाय ढूंढते है, लेकिन लेकिन अब व्हाट्सप्प की ओर से एक ऐसी ट्रिक निकाली गई है. जिससे हम ब्लॉक होने बाद भी उस व्यक्ति को मैसेज भेज सकते है. आज हम आपको ब्लॉक होने पर भी बिना अनब्लॉक किये मैसेज भेजने के 2 तरीके बताने जा रहे है.

WhatsApp

 WhatsApp मैसेज भेजने का पहला तरीका

इसमें आपको अपने किसी कॉमन फ्रेंड की जरूरत लेनी होगी. जो आपको और आपके फ्रेंड दोनों को जानता हो. आप अपने कॉमन फ्रेंड को एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने के लिए कहे. जिसमे आपको और आपके ब्लॉक फ्रेंड को जोड़ा जाये. इसके बाद आप ग्रुप में जो भी मैसेज भेजेंगे वह ब्लॉक किए गए व्यक्ति को मिल जाएंगे. अब आप इस ग्रुप में उस ब्लॉक करने वाले दोस्त से अपने मन की बात कह पाएंगे साथ ही उसको अनब्लॉक करने की भी रिक्वेस्ट कर सकेंगे. वही अब आप यदि पर्सनल बात करना चाहते है, तो अब अपने इस ग्रुप बनाने वाले फ्रेंड को लेफ्ट यानि हटा सकते है.

मैसेज भेजने का दूसरा तरीका

  • इस तरीके को अपनाने से आपकी Whatsapp चैट का नुकसान होने के साथ आप जिस भी व्हाट्सप्प ग्रुप में एड होंगे उन सभी से रिमूव हो जाएंगे.
  • इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सप्प खोले और सेटिंग्स में जाये
  • अब अकाउंट ऑप्शन में जाकर Delete My Account पर क्लिक करें.
  • अब आप व्हाट्सप्प री – इन्स्टॉल करके दोबारा अकाउंट बनाएं.
  • इस तरह आप ब्लॉक होने पर भी उस व्यक्ति को दुबारा मैसेज कर पाएंगे, हालांकि इसके बदले आपके सभी चैट और ग्रुप से रिमूव होने का नुकसान जरूर होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.