झारखंड | आप किसी भी सवाल के जवाब का उत्तर जानने के लिए गूगल की सहायता लेते है, और आपको तुरंत गूगल आपके सवाल का जवाब दे देता है. ऐसा ही कुछ एक ट्रक ड्राइवर के बेटे ने कमाल कर दिखाया है. झारखंड के एक छोटे से गाँव के एक ट्रक ड्राइवर के 20 महीने का बेटा कठिन से कठिन सवालों का जवाब झट से दे देता है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है कि इतनी छोटी उम्र में गूगल जैसा दिमाग. वही लोगो ने इस बच्चे का नाम Google Boy तक रख दिया है. वही कुछ लोगो इसे छोटा कौटिल्य जैसे नाम से भी पुकार रहे है.
Truck driver son is ‘Google Boy’
बता दें झारखंड के गिरिडीह में रहने वाले ट्रक ड्राइवर के बेटे अंकुश राज की नॉलिज को देखकर हर कोई व्यक्ति अचम्भित है. 20 महीने के इस बच्चे के दिमाग को देखकर हर कोई हैरान है. अंकुश राज की खासियत यह है कि जो इसे एक बार बता दिया जाता है वो इसके दिमाग में छप जाता है और अपनी तोतली जुबान से बोलने लगता है. वही अंकुश राज के कई वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.
इतनी छोटी उम्र में इस बच्चे की इस प्रतिभा को देखकर हर कोई इसकी तारीफ करने से ही रुक रहा है. अंकुश को गुड इंग्लिश की पूरी किताब याद होने के साथ किताब में दिए गए सभी पक्षियों, जानवरों, फूलों और सब्जियों के अंग्रेजी नाम के साथ प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक के नाम रटे हुए है. इन सबके बारे में पूछने पर वो फटाफट अपनी माँ की गोद में बैठकर तोतली जुबान से जवाब देता है. इसके अलावा अंकुश का दिमाग कम्प्यूटर की तरह है उसको कुछ भी बता देने पर वो उस बात को लंबे समय तक याद रखता है.
बता दें अंकुश की बातें याद रखने की ये प्रतिभा भले ही ईश्वर की देन हो लेकिन इसे निखारने में इनकी मां निशा भारती और दादी नीलम देवी का अहम योगदान है. अंकुश की मां उसकी पढ़ाई का खास ख्याल रखती हैं. वो उसे कई किताबें लाकर देती हैं. वहीं अंकुश की दादी हर समय कुछ ना कुछ सिखाती पढ़ाती रहती हैं. वही अंकुश के इस हुनर ने परिवार सहित गाँव वालो को भी गर्व महसूस कराया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.