Holi 2022: ऐसे लोग गलती से भी न देखें ‘होलिका दहन’, होंगे अशुभ परिणाम, जानें वजह ?

Holi 2022 | हिन्दुओ का प्रमुख त्यौहार होली अब बहुत जल्द आने वाला है. साथ ही घरो में और बाजारों में इस पर्व को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है. होली दो दिन का त्यौहार होता है. जिसमे पहले दिन यानि छोटी होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को वाले दिन होलिका दहन होता है. वही अगले दिन प्रतिपदा तिथि को होली खेली जाती है. इस साल होली का त्यौहार 18 मार्च 2022 को मनाया जायेगा.  वही होली को लेकर हमे कुछ जरूरी बातो का भी ध्यान रखना होता है. तो आज हम आपको यही बताने जा रहे है.

बता दें नई शादी-शुदा स्त्रियों को अपने ससुराल में होलिका दहन यानि जलती हुई होली नहीं देखनी चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इसके पीछे वजह यह है कि इसके जरिये हम पिछले साल को जला रहे है. होलिका की अग्नि को किसी के शरीर को जलते हुए का प्रतीक माना गया है. क्यूंकि हिरण्यकश्यप की बहन और प्रह्लाद की बुआ होलिका इसी अग्नि में जल गई थी. जिसके चलते इस अग्नि को अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसे में जिन स्त्रियों की अभी हाल में शादी हुई है उन्हें होइका दहन देखने से बचना चाहिए.

कहा जाता है होलिका दहन के दिन कुछ उपाय करने से इसके अच्छे फल भी प्राप्त होते है. होलिका दहन वाले दिन अपने दाहिने हाथ में काले तिल के दाने लेकर मुट्ठी बना लें. फिर अपने सिर पर से 3 बार घुमाये. और होलिका की अग्नि में डाल दें. ये उपाय आपका बेहतर स्वास्थ्य बनाये रखने में मदद करता है. इसके अलावा जो लोग अक्सर बीमार रहते है ऐसे लोगो को होलिका दहन वाले दिन 11 हरी इलायची और कपूर को आपको होलिका की अग्नि में डाल दें. नौकरी और अच्छे बिजनेस के लिए एक मुट्ठी पीली सरसों अपने सिर पर से 5 बार घुमाकर होलिका की अग्नि में डाल दें. ये सब उपाय होलिका दहन पर करने से काफी अच्छे फल की प्राप्ति होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.