नई दिल्ली | रूस और यूक्रेन में हुए भयंकर युद्ध के बाद से पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में बढ़ोतरी होने का दावा किया जा रहा था. ऐसे में अभी भी देखा जा सकता है कि भारत के कुछ शहरों में अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रूपए के पार हैं, तो दूसरी ओर रसोई गैस के दाम भी आसमान को छू रहे हैं. यदि आप सस्ते में रसोई गैस खरीदना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बहुत बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है. इसका मुख्य कारण यही है कि युद्ध के चलते रूस में अंतर्राष्ट्रीय बाजार प्रभावित हो रहा है.
दरअसल, देश की सरकारी तेल कंपनी IOCL ने अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सस्ता सिलेंडर पेश किया है. कहा जा रहा है कि महंगाई के इस दौर में आप इस सिलेंडर को केवल 634 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, सिलेंडर का नाम कम्पोजिट सिलेंडर है, जो कुल 14 किलो वाले सिलेंडर से भी हल्का है. इस सिलेंडर को कोई भी एक हाथ से आराम से उठा सकता है. इस मौके पर हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि घर में आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले सिलेंडर के मुकाबले में यह 50 फ़ीसदी तक हल्का है.
बता दें यह नया सिलेंडर पूर्ण रूप से जंग रोधी है. इसके अतिरिक्त इसमें सबसे खास बात यह भी है कि यह सिलेंडर कभी ब्लास्ट नहीं होगा. यह सिलेंडर ट्रांसपेरेंट नेचर के हैं जिससे ग्राहकों को एलपीजी के स्तर को देखना आसान साबित होगा. इस तरह से ग्राहक को समय समय पर पता लगता रहेगा कि इसमें कितनी गैस बची है और कितनी खत्म हो चुकी है.
बता दें कि कंपोजिट सिलेंडर वजन में हल्के होते हैं और इसमें आपको कुल 10 किलो गैस दी जाती है. यही कारण है कि इन सिलेंडरो की कीमत कम होती है. इस सिलेंडर की ख़ास और रोचक बात यह है कि यह पारदर्शी होते हैं. इस सिलेंडर को आप केवल 633.5 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी दौरान हम आपको बता दें कि इस सिलेंडर को आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त हम आपको बता दें कि यदि आप एक छोटी फैमिली में रह रहे हैं तो उस स्थिति में यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है हो सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.