Business Idea | हर व्यक्ति का सोचने का अलग नजरिया होता है. कोई प्राइवेट तो कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है. वही कोई खुद का बिजनेस खड़ा करने की इच्छा रखता है. तो यदि आप भी खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है तो सरकार की ओर से आपको इसके स्टार्टअप के लिए मदद मिल सकती है. इस बिजनेस से आप कमाई भी कर सकते है. तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस आईडिया को को बताने जा रहे है. इन बिजनेस का इन दिनों काफी चलन भी है. लोग इसको कम बजट में भी शुरू कर सकते है. इसके अलावा सरकार की ओर से भी इनको शुरू करने के लिए आपको 50 फीसदी तक की सब्सिडी (take 50% subsidy) भी दी जाएगी.
बता दें वर्तमान में मोती की खेती का काफी चलन हुआ है. मोती का खेती करके लोगो ने लाखो की कमाई की है. मोती की खेती के लिए एक तालाब, सीप (जिससे मोती तैयार होता है) और ट्रेनिंग, इन तीन चीजों की जरूरत होती है. वही इस मोती की खेती में चाहे तो आप खुद के पैसों से तालाब खुदवा सकते है. वरना इसके लिए सरकार भी आपको 50% सब्सिडी देती है.
ऐसे करें मोती की खेती
मोती की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले एक तालाब में सीपियों को एक जाल में बांधकर 10 से 15 दिनों के डाला जाता है. ताकि वो अपने मुताबिक एनवायरमेंट बना सके. अब सीपियों को बाहर निकालकर उनकी सर्जरी की जाती है. सर्जरी के लिए सीप के अंदर एक पार्टिकल या सांचा डाला जाता है. अब इसी सांचे पर कोटिंग के बाद सीप लेयर बनाते हैं, जो आगे चलकर मोती बनता है. इस तरह मोती की खेती की जाती है. वही अगर खर्चे की बात की जाय तो एक सीप के तैयार होने में 25 से 35 रुपये की लागत आती है. और तैयार होने के बाद एक सीप से दो मोती निकलते हैं. और एक मोती कम से कम 120 रुपये में बिकता है. वही क्वालिटी अच्छी होने पर यह 200 रूपये से भी ज्यादा में बिक जाता है.
आपको बता दें सीप भारत के कई राज्यों में मिलते हैं. सबसे अच्छी क्वालिटी का सीप की दक्षिण भारत और बिहार के दरभंगा में की होती है. वही सीप की खेती के लिए भारत में कई ट्रेनिंग सेंटर भी है. सबसे अच्छे संस्थान मध्यप्रदेश के होशंगाबाद और मुंबई में स्थित है. जहां से आप इसकी ट्रेनिगं ले सकते है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.