लाइफस्टाइल डेस्क | कोरोना वायरस से बचाव न करते हुए, किसी भी हाल में की गई अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है. ऐसे में भले ही आपने वैक्सीन को दोनों डोज़ क्यों न ले रखी हो.
Does one need to wear a mask or take precautions after getting #Vaccinated ❓❓
Even after getting vaccinated, one must follow #COVIDAppropriateBehaviour:
Wear Mask😷
Social Distance 🧍♀️………🧍
Use soap or alcohol based sanitizer 🧴#LargestVaccineDrive #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/7jndoWvOI8— PIB India (@PIB_India) May 14, 2021
मास्क पहनें
इस स्थिति में मास्क ही आपका सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है. ज्यादातर लोगों को लगता है कि वैक्सीनेशन के बाद मास्क पहनने की कोई जरूरत नहीं तो आप यहां बहुत बड़े भ्रम में हैं. क्योंकि, मास्क लगा लेना ही काफी नहीं बल्कि , उससे भी ज्यादा जरूरी है सही तरीके से उसे पहनना. यानी मास्क में मुंह के साथ ही आपके नाक भी पूरी तरह से कवर होनी चाहिए.
साबुन या एल्कोहेल बेस्ड सैनिटाइज से हाथ साफ करते रहें
बाहर से आने पर, किसी सतह को छूने के बाद हाथों की सफाई जरूर करें.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
जैसा कि आपको पता ही होगा कोरोना का प्रभाव अब हवा में भी मौजूद है तो ऐसे में सलाह यही रहेगी कि लोगों से इस वक्त जितना हो सके कम मिले.
ऐसे में यह कहना बिल्कुल सही होगा कि वैक्सीनेशन के बाद यदि आप इन चीज़ों का ध्यान रखेंगे तभी आप सुरक्षित रह
सकतें हैं.