50 साल बाद पाकिस्तान स्थित अपने गांव पहुंचे सुनील दत्त, लोगों ने किया ऐसा व्यवहार, सुनकर रह जाएंगे हैरान

फिल्म जगत | बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील दत्त ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में एक अलग और जबरदस्त पहचान बनाई है. उन्होंने फिल्म ‘रेलवे प्लेटफॉर्म’ से हिंदी सिनेमा में अपना कदम रखा था, परन्तु सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें फिल्म ‘मदर इंडिया’ के बाद से हासिल हुई थी. इसी के साथ हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि सुनील दत्त का जन्म पाकिस्तान के खुर्द गांव में हुआ था, परंतु आजादी के बाद वह अपने परिवार के साथ भारत आ गए थे. दरअसल, अब लगभग 50 वर्षों के बाद सुनील दत्त अपने गांव वापस गए थे, परंतु वहां के लोगों ने एक्टर के साथ ऐसा व्यवहार किया कि जिसे देख खुद वो भी दंग रह गए थे.

सुनील दत्त

सुनील दत्त ने इस बात का खुलासा स्वयं एक इंटरव्यू में किया था. सुनील दत्त ने पाकिस्तान के इस सफर के बारे में कहा था कि मुझे हमेशा से ही महसूस होता था कि पाकिस्तान के लोग बहुत ही नर्मदिल और देखभाल करने वाले हैं और इसी दौरान जब मैं पाकिस्तान में स्थित अपने गांव पहुंचा था तो पूरे गांव के लोगो ने मिलकर मेरा स्वागत किया था.

सुनील दत्त ने इस बारे में आगे चर्चा करते हुए आगे कहा कि पहले तो मुझे लगा कि वह लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो मुझे जानते हैं और मैं एक एक्टर हूं, परंतु उन्हें सच में एहसास था कि मैं वहीं का रहने वाला हूं. वहां के युवाओं ने मुझे काफ़ी बड़े-बड़े बैनर दिए थे, जिस पर लिखा था ‘खुर्द में आपका स्वागत है सुनील दत्त”

इस दौरान सुनील दत्त ने कहा कि सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि 50 सालों के बाद भी उन्हें मेरे परिवार के सदस्यों का नाम अच्छे से मालूम है. इसके बाद सुनील दत्त ने पाकिस्तान से जुड़े किस्से को साझा करते हुए आगे कहा, “यदि वे मेरे लिए ऐसा करते तो समझ में आता, क्योंकि मैं एक एक्टर हूं परन्तु, मेरा परिवार कभी भी मीडिया के सामने नहीं आया था.मेरे लिए वो पल सच में बहुत ही भावनात्मक थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.