टेक टिप्स | Google दुनियाभर में अपनी फास्ट और एडवांस सर्विसेस के लिए प्रसिद्ध है. बता दे कि Google की टेक्नोलॉजी दिग्गज ब्रांड के पोर्टफोलियो में कई ऐसे ऐप्स हैं, जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं. Google की तरफ़ से काफ़ी समय पहले Google Maps के नाम से एक ऐप को लॉन्च किया गया था. ऐसे में बता दे कि यह ऐप यूजर्स को रास्ता दिखाता है. लॉन्च ने बाद इसमें काफ़ी अपडेट्स किए गए हैं,क्या आप जानते हैं कि अब आप Google Maps को ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
दरअसल, इसमें आपको मैप को सेव करने का फीचर दिया गया है, जिसकी सहायता से आप इसे ऑफलाइन प्रयोग भी कर सकते हैं. यह फीचर उस समय पर काफी काम आता है, जब आप किसी रिमोट एरिया यानी ऐसे इलाके से जा रहें होते है जहां पर नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं होती हैं या फिर काफ़ी स्लो होती है. ऐसी स्थिति में आप बिना किसी परेशानी का सामना करते हुए Google Maps के इस फीचर की सहायता से रास्ता देख सकते हैं और अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं.
इस दौरान हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि ऑफलाइन मोड में आपको रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट नहीं दिया जा रहा है. आप सिर्फ सेव किए गए मैप में डायरेक्शन ही देख सकते हैं. यहां तक की ऑफलाइन मोड में आपको अल्टरनेटिव रूट्स और बाकी दूसरे फीचर्स भी नहीं दिए जा रहे हैं. तो आइए देखते हैं कि आप किस प्रकार से Google Maps को ऑफलाइन मोड में प्रयोग कर सकते हैं.
Google Maps को सेव करें ऑफलाइन
- सेव करने के लिए सबसे पहले आपको Google Maps की ऐप ओपन करना है और फिर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना करने के बाद, जो टॉप राइट कॉर्नर पर आपको ऑफलाइन मैप्स का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, आपकों उसका चयन करना है.
- ऑफलाइन मैप्स के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सलेक्ट Your Own Map के ऑप्शन के पर जाना है.
- अब आप पिंच इन या आउट करके अपनी मर्जी का मैप आसानी से अपने मोबाईल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं.
- मैप सलेक्ट करने के बाद यूजर्स को डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना है.
इन बातों का रखें ख़ास ख्याल
इस दौरान हम आपको बेहद जरूरी बात बता दें कि जिस ऑफलाइन मैप को आप डाउनलोड कर रहे हैं, वह फोन या टैबलेट पर आपके एरिया में आने वाले नए रूट को दिखाएगा.
साथ ही साथ ऑफलाइन मैप्स कुछ व बाद ऑटोमेटिक एक्सपायर हो जाते हैं. इस दौरान बता दें कि आपको डाउनलोड किए गए मैप को समय समय पर एक्सपायर होने से पहले अपडेट कर लेना चाहिए.
जानें कैसे करना होता है Google Maps को अपडेट
Google Maps को ऑटोमेटिक यानी जब आपका मोबाईल फ़ोन एक अच्छे इन्टरनेट कनेक्शन से कनेक्ट होता है तो खुद ब खुद भी यह अपडेट हो जाते है.
बता दें कि जब आपका सेव किया गया मैप एक्सपायर होने वाला होता है तो 15 दिन पहले गूगल इसे Wi-Fi से कनेक्ट होने पर ऑटोमेटिक अपडेट करता है. दरअसल, आप इसे मैन्युअली भी अपडेट कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.