टैक डेस्क | WhatsApp यूजर्स के लिए चैट में एक्साइटिंग फीचर्स अपडेट होते रहते हैं. ऐसे में व्हाट्सएप पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को जारी किए जाते है. हाल ही में जारी की गई एक नई रिपोर्ट के मुताबिक़ WhatsApp काफी सारे नए फीचर्स पर काम कर रहा है. बता दें कि अब व्हाट्सएप वॉयस कॉल UI और इमोजी पर काम कर रहा है. यह फीचर्स जल्द ऐप में दिखाई दे सकते हैं.
Message Reactions on WhatsApp
सबसे पहलेऔर सबसे एक्साइटिंग फिचर की बात करते हुए हम आपको बता दें कि व्हाट्सऐप की तरफ़ से Message Reaction फीचर पर भी लगातार काम किया जा रहा है. यह फीचर एक लम्बे अरसे से सुर्खियों में बना हुआ है. WABetaInfo के मुताबिक़ इस फीचर को जल्द जारी किया जा सकता है. इससे आप किसी मैसेज को रोकने के बाद उसपर इमोजी से रिएक्ट कर सकते हैं.
Search Message Shortcut
WhatsApp की तरफ़ से एक नए फीचर Search Message Shortcut पर लगातार काम किया जा रहा है. यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है.बता है कि इससे यूजर्स यूजर के प्रोफाइल पर जाकर किसी भी एक स्पेसिफिक मैसेज को सर्च कर सकता हैं. इसको WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है.
Camera Media Bar
WhatsApp ने बीते अपडेट में स्क्रॉलेबल मीडिया बार को हटा दिया था जो यूजर्स को वीडियो और इमेज यूजर्स के साथ क्विकली शेयर की सुविधा देता था. अब हाल ही में जारी हुई एक नई रिपोर्ट के मुताबिक़ कंपनी इसे फंक्शनलिटी को फिर से लाने की तैयारी कर रही है.
New Voice Calls UI
WhatsApp एक नए New Voice Calls UI पर भी काम कर रहा है. इससे ग्रुप कॉल भी यूजर्स को सिंपल कॉल के इंटरफेस जैसा ही दिखाई देगा. रिडिजाइन UI से यूजर्स को हरेक स्पीकर का अलग-अलग वॉयस वेबफॉर्म भी दिखेगा.
Emoji Shortcuts
अंत में हम आपको ख़ास तौर पर जानकारी दें दे कि WhatsApp अपने Universal Windows Platform-बेस्ड ऐप के लिए एक नया फीचर लॉन्च कर सकता है. इससे यूजर्स को इमोजी का क्विक एक्सेस मिल सकता है.यूजर किसी स्पेसिफिक कीवर्ड्स को colon के साथ टाइप करेंगे तो उस स्थिति में यूजर्स को वॉट्सऐप पर जुड़ी इमोजी दिखाई देगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.