SBI Customers Alert | यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI के ग्राहक हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकती है. बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने अपने लगभग 45 करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए यह आवश्यक सूचना जारी कर दी है. बैंक ने अपने ग्राहकों को फिशिंग यानी फ्रॉड (Fishing or fraud) से बचने के लिए अपील की है. हाल ही में बैंक ने इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.
SBI के ग्राहक यहां करें शिकायत
फिशिंग टेक्स्ट मैसेज या फिर ई-मेल के साथ- साथ साइबर अपराधियों की तरफ़ से ग्राहकों भेजी जाने वाली वेबसाइटों के लिए एक सामान्य शब्द है. बता दें कि यह शब्द इस तरीके से डिज़ाइन किए गए हैं कि ऐसा लगता है कि वह प्रसिद्ध और विश्वसनीय व्यवसायों, वित्तीय संस्थानों और सरकारी एजेंसियों से व्यक्तिगत, वित्तीय और संवेदनशील जानकारी इकट्ठा करने के इरादे से आए हैं. SBI के नाम का प्रयोग करने वाले एक संदिग्ध ईमेल की रिपोर्ट करने के लिए आप [email protected] पर लिख सकते हैं.
ग्राहकों को इस तरह ठगा जा रहा है
- ग्राहक को एक वैलिड इंटरनेट एड्रेस से नकली ई-मेल भेजा जाता है.
- फिशिंग हमले ग्राहकों के व्यक्तिगत पहचान डेटा और फाइनेंशिल अकाउंट क्रेडेंशियल्स को चुराने के लिए सोशल इंजीनियरिंग और तकनीकी दोनों का प्रयोग करते हैं.
- ईमेल में ग्राहक को मेल में दिए गए हाइपरलिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है. बता दें कि हाइपरलिंक पर क्लिक करने से ग्राहक एक नकली वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं जो कि बिल्कुल रियल साइट की तरह ही दिखाई देती है.
- साइबर अपराधी की तरफ़ से भेजी गई मेल में या तो ग्राहकों को कोई रिवार्ड्स का लालच दिया जाता है या फिर किसी काम को पूरा न कर पाने पर पेनल्टी की चेतावनी दी जाती है.
- अंत में यूजर को अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड और बैंक खाता नंबर आदि को अपडेट करने के लिए निर्देश दिए जाते है.
- इसके बाद ग्राहक को पसर्नल डिटेल भर कर ‘सबमिट’ के ऑप्शन का चयन करने के लिए कहा जाता है.
- यहां पर ग्राहक को एक ऐरर पेज मिलता है और फिर ग्राहक उनके शिकार में आ जाते हैं.
ऐसे में हम आपको मुख्य रूप से बता दें कि आपको हमेशा याद रखना चाहिए कि बैंक आपसे कभी भी ई-मेल के माध्यम से आपके खाते की जानकारी वेरिफिकेशन करने के लिए नहीं कहता है तो इसलिए आपको इस प्रकार की निजी जानकारी कहीं भी शेयर नहीं करनी चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.