हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 1275 नई बसें, 2500 करोड़ रुपये की खरीद की मंजूरी

चंडीगढ़ | जल्द ही हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 1275 नई बसें जोड़ी जाएंगी. इन बसों में 1000 नॉन एसी बसें, 150 एसी बसें और 125 मिनी बसें शामिल हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में सोमवार को हुई उच्चाधिकार क्रय समिति ( HPPC) और विभाग उच्चाधिकार क्रय समिति ( DHPPC) की बैठक में बसों की खरीद को मंजूरी दी गयी. इसके अलावा पुलिस विभाग ने छह 52 सीटर बसों और 27 32 सीटर बसों की खरीद को भी मंजूरी दे दी है.

Haryana Roadways

हरियाणा निवास में हुई बैठक में सिंचाई, जन स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पुलिस, परिवहन, एचवीपीएनएल, डीएचवीबीएन, यूएचबीवीएन, हरेडा और शुगरफेड सहित 11 विभागों के कुल 31 एजेंडा रखे गए, जिनमें से 24 एजेंडा को मंजूरी दी गई. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले 2500 करोड़ रुपये से अधिक के सामान व सामान की खरीद पर मुहर लगाई गई. बैठक में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बिजली मंत्री रंजीत चौटाला, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता और श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धनक भी मौजूद थे.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि ज्यादातर एजेंडा बिजली, परिवहन और सिंचाई विभागों से जुड़ा है. बैठक में थर्मल प्लांटों में टॉरिफाइड बायोमास पैलेट्स के उपयोग के एजेंडे पर भी चर्चा की गई. इस संबंध में निर्णय बाद में लिया जाएगा और अगले एक सप्ताह में टेंडर निकाला जाएगा. बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, विद्युत निगमों के अध्यक्ष पीके दास और संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिव मौजूद थे.

रोडवेज का बेड़ा 3901 बसों का होगा

नई बसों की खरीद के बाद हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के बेड़े में बसों की कुल संख्या 3901 हो जाएगी. फिलहाल रोडवेज के किनारे 2626 बसें हैं। नई बसों के आने से बड़े शहरों में सिटी (city) बस सेवा शुरू हो जाएगी. शहर की सेवा के लिए मिनी बसों का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं, खास बात यह है कि ये सभी बसें BC6 होंगी, जो बिना किसी रुकावट के दिल्ली आ सकेंगी. इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में एसी बसें चलाई जाएंगी, जबकि गैर-AC बसें जरूरत के हिसाब से चलाई जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.