इन दिनों पेट्रोल-डीजल के दाम में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. पिछले एक हफ्ते में पेट्रोल-डीजल के दाम करीब 6 बार बढ़ चुके है. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ा है. हर दिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों ने आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. बीते दिनों राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 50 पैसे और डीजल के दाम में 55 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. करीब चार महीनों बाद सबसे पहले मंगलवार को ईधन के दाम बढ़ाये गये. इसके बाद अब 7 दिनों के अंदर छठवीं बार पेट्रोल-डीजल के रेट में वृद्धि हुई है.
बता दें पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी होने के बाद अब राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99. 41 पैसे प्रति लीटर है. वही डीजल के दाम 90.77 पैसे पहुंच गये है. पंजाब में पेट्रोल के दाम 99.27 प्रति लीटर तो डीजल के रेट 88.11 रूपये प्रति लीटर हो गये है. वही बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों पर विपक्ष सवाल उठा रहा है. क्यूंकि ईधन और कच्चे तेल के रेट में बढ़ोतरी की वजह रूस-यूक्रेन युद्द बताया जा रहा है. लेकिन विपक्ष का कहना है कि ये फ्यूल के दाम बढ़ने की वजह नहीं है.
जानकारी के लिए बता दें अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) चढ़ चुके हैं। इसके साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) की वजह से भी कच्चे तेल की सप्लाई पर भारी असर पड़ा है, जिससे कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. वही अब आशंका जताई जा रही है कि रूस के खिलाफ चल रहे प्रतिबंध वैश्विक आपूर्ति को कम कर देंगे जिससे विकास प्रभावित होगा. फ़िलहाल भारत करीब 85 फीसदी तेल का आयात करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.