तहलका मचा रहा Oppo का सबसे सस्ता और सबसे धाकड़ 5G मोबाइल, 8 जीबी RAM में

गैजेट डेस्क | Oppo मोबाइल कंपनी बेहद सस्ते मॉडल लांच कर रहा है. अब 8GB रैम वाला मोबाइल सबसे सस्ता फोन उतार दिया गया है. मोबाइल की दुनिया में बेहद कम रेट का फोन लॉन्च करके ओप्पो ने गदर मचा दिया है. चीन की मोबाइल निर्माता कंपनियों में हमेशा से ही सस्ते और अच्छे फीचर्स वाले फोन उतारने की होड़ मची रहती है.

Mobile Phone 1

ओप्पो और विवो के बाद रियल में भी इस मामले में काफी आगे हैं. हर एक जनरेशन और फीचर्स के हिसाब से मोबाइल लांच कर रहे हैं. Oppo ने हाल ही में oppo Reno 8z 5g के लॉन्चिंग की घोषणा की है. Oppo के इस बेहद कम कीमत वाले मोबाइल को एक से बढ़कर एक धाकड़ फीचर मिलेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें reno 8 series में स्टैंडर्ड, pro और pro+variant के बाद यह चौथी स्मार्टफोन है जो लॉन्च किया गया है आपको इस फोन में 6 पॉइंट 4 इंच का डिस्प्ले मिलता है. साथ ही आपको इस फोन में 64Mp का धमाकेदार कैमरा मिलता है. इतना ही नहीं आपको 4500mah की बैटरी मिलती है. और मार्केट में आने के बाद यह फोन काफी तहलका मचाएगा. इस फोन की कीमत भी बेहद कम होने वाली है. ये फोन मेडिलक्लास लोगो के लिए बहुत ही वरदान साबित होगा. क्योंकि इसकी प्राइस इतने कम जो है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.