जयपुर | सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र के निवासियों को जयपुर स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है. यह ट्रेन भिवानी से धेहर का बालाजी तक प्रतिदिन चलेगी, जिसका उद्घाटन आज सीकर के सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने नीमकाथाना रेलवे स्टेशन से किया। इस दौरान रेलवे विस्तार संघर्ष समिति, श्री अग्रवाल समाज समिति, भूतपूर्व सैनिक संगठन, भाजपा कार्यकर्ताओं, क्षेत्रवासियों ने सांसद सुमेधानंद सरस्वती का माल्यार्पण कर स्वागत किया और भिवानी से धेहर तक बालाजी ट्रेन चलाने के लिए आभार व्यक्त किया.
सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि नीमकथाना क्षेत्र के निवासी लंबे समय से नीमकथाना से जयपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे, जिस पर उन्होंने रेल मंत्री से मुलाकात कर भिवानी से धेहर का बालाजी तक ट्रेन चलाने की मांग की. जिससे उसी क्षेत्र के यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा. जीनमाता और खाटूश्यामजी को आने में सहज होना चाहिए. इसके साथ ही सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि कई रेलवे स्टेशन हैं, जहां यह ट्रेन नहीं रुकती, 14 को बैठक है, जिसमें तय होगा कि यह ट्रेन और स्टेशनों पर रुकेगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी कई ट्रेनें आएंगी, ये तो अभी शुरुआत है. उन्होंने कहा कि अगर अभी बिजली का काम पूरा हो गया तो जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेनें भी चलेंगी और हमारा प्रयास होगा कि यात्रियों को ध्यान में रखते हुए अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं. इस दौरान कई संगठनों से जुड़े लोगों ने यात्रियों की सुविधा को लेकर सीकर के सांसद सुमेधानंद सरस्वती को ज्ञापन सौंपा, भिवानी से नीमकथाना पहुंचने पर कई स्टेशनों पर चालक का स्वागत किया गया. इस दौरान कई लोग मौजूद रहे.
यहां रुकेगी
एक्सप्रेस ट्रेन का चरखी दादरी, झारली, कोसली, रेवाड़ी, कुंड, कठवा, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डबला, मवांडा, नीमकथाना, कंवट, श्रीमाधोपुर, रिंगस, गोविंदगढ़, मलिकपुर, चौमू, सामोद और नीरद स्टेशनों पर ठहराव होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.