हरियाणा में हुआ बड़ा फेरबदल, 2020 बैच के 5 IAS अधिकारियों की हुई नियुक्ति, 7 HCS का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे वर्ष 2020 बैच के 5 आईएएस अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. प्रदीप सिंह को घरौंदा का अनुमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. दीपक बाबूलाल करवा को फिरोजपुर झिरका का अनुमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. पंकज को जींद का अनुमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. सी. जयश्रद्धा को नारायणगढ़ का अनुमंडल अधिकारी (नागरिक) और नारायणगढ़ चीनी मिल लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी-सह-कार्यकारी निदेशक लगाया गया है. हर्षित कुमार को महेंद्रगढ़ का अनुमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.

 

Sanjeev Kaushal

इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने 7 एचसीएस (HCS) अधिकारियों के स्थानांतरण (ट्रांसफर) एवं नियुक्ति आदेश भी जारी किए हैं. सुरेंद्र सिंह-1 को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और विशेष सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग लगाया गया है. अदिति को उत्कर्ष सोसायटी (society) का सचिव-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है.

पटौदी अनुमंडल पदाधिकारी (नागरिक) प्रदीप कुमार-III को श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड, गुरुग्राम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कार्यभार वर्तमान प्रभार के अतिरिक्त दिया गया है. एडवोकेट अहमद को संपदा अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पानीपत लगाया गया है. रणबीर सिंह को तवाडु का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. मयंक भारद्वाज को संपदा अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, कुरुक्षेत्र लगाया गया है. अभय सिंह जांगड़ा को सिटी मजिस्ट्रेट करनाल लगाया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.