गर्मियों में AC, कूलर चलाने पर भी आएगा आधा बिजली बिल, बस अपनाये ये आसान Tips

गर्मियों के मौसम में बिजली की खपत अधिक होती है. जिसके चलते बिजली का बिल भी दोगुना आने लगता है. क्यूंकि गर्मियों के मौसम में कूलर, पंखे, एसी, फ्रीज आदि का बहुत इस्तेमाल होता है. ऐसे में बिजली का बिल ज्यादा आना लाजमी है. ये भारी -भरकम बिल अच्छे भले आदमी के पसीने छुड़ा देते है. इसका सीधा असर लोगो की जेब पर पड़ता है. वही आज हम आपको गर्मियों के मौसम में इन बिजली के बिल को कम करने के टिप्स बताएंगे. जिनसे आपका बिजली का बिल आधा रह जायेगा. इसके लिए केवल आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होगी.

bil

सोलर पैनल 

बिजली का बिल कम करने के लिए आजकल सोलर पैनल का इस्तेमाल सबसे अच्छा ऑप्शन है. हालांकि ये बजट में अधिक होते है, लेकिन इनको एक बार लगवा लेने के बाद आप बिजली के बिल के झंझट से बच सकते है. यह वन टाइम इंवेस्टमेंट आपको काफी फायदे देगा. भारत में अब इसका प्रचलन धीरे -धीरे बढ़ता जा रहा है. इसे आप अपने घर की छत पर कही भी लगवा सकते है. आप ऑनलाइन रिसर्च कर अपने घर के मुताबिक लगवा सकते हैं.

एलईडी लाइट

आज के समय में बिजली की बचत के लिए एलईडी लाइट सबसे बढ़िया तरीका है. इनके यूज से आप अपने बिजली की खपत को काफी कम कर सकते है. यह कम बिजली ख़र्च करने के साथ रौशनी भी काफी बेहतर देते है.

5 स्टार रेटिंग अप्लाइंसेज

इन दिनों मार्केट में 5 स्टार रेटिंग अप्लाइंसेज का काफी चलन है. फिर चाहे वो एसी, कूलर, गीजर, वाशिंग मशीन, फ्रीज या LED टीवी हो. हर कोई अप्लाइंसेज आपको 5 स्टार रेटिंग के साथ मिलेगा. इनके उपयोग से आपकी बिजली की खपत कम होती है. ऐसे में आप इनको यूज करके अपना बिजली का बिल बचा सकते है.

फ्रिज पर न रखें कोई कुकिंग अप्लाइंसेज

फ्रिज के ऊपर कभी भी माइक्रोवेव, टोस्टर आदि कोई भी कुकिंग अप्लाइंसेज न रखें. इसके साथ ही फ्रिज के अंदर भी कोई गर्म चीज़ न रखें. ठंडा हो जाने के बाद फ्रिज के अंदर रखें. वही फ्रिज के आसपास एयरफ्लो को पर्याप्त जगह दें. ताकि फ्रिज में पर्याप्त ठंडक बनी रहे. इसके अलावा फ्रिज को डायरेक्ट सनलाइट से भी दूर रखना चाहिए.

सीलिंग और टेबल फैन का यूज

गर्मियों में एसी से ज्यादा सीलिंग और टेबल फैन का इस्तेमाल करें. क्यूंकि इसमें 30 पैसे प्रति घंटे के हिसाब से खर्च होते हैं, जबकि एसी 10 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से चलता है. जिसके चलते एसी का इस्तेमाल जरूरत के अनुसार करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.