Indian Railways | देशभर में कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए सभी जगह छूट देनी शुरू कर दी है. इसी बीच रेलवे ने भी यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है. त्योहारों से पहले रेलवे ने यात्रियों को अब बिना रिजर्वेशन कम किराये में यात्रा की अनुमति दी है. दरअसल, कोरोना काल के दौरान रेलवे ने बिना रिजर्वेशन के यात्रा करने पर रोक लगाई हुई थी. जनरल बोगी में भी आरक्षण (Reservation) कराना जरूरी था, लेकिन रेल मंत्रालय की ओर से अब इस नियम को खत्म कर दिया गया है.
बता दें रेलवे की ओर से इस फैसले को लेने की वजह यात्रियों का सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करवाना था. ताकि ट्रेनों में भीड़ कम हो और संक्रमण नहीं फ़ैल सके. जिसके चलते लंबी दूरी की ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित टिकट लेकर ही यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी जा रही थी. लेकिन अब यात्री अनारक्षित टिकट लेकर यानि बिना रिजर्वेशन किए भी जनरल बोगी में यात्रा कर सकेंगे. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही यात्रियों को अब किराया भी कम देना होगा.
रेलवे के इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा उन यात्रियों को मिलेगा जिनको किसी एमरजेंसी के चलते कही जाना पड़ता है. ऐसे में उनको जल्दी रिजर्वेशन नहीं मिलने की वजह से उस जगह पहुंचने में दिक्क्त का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब वो बिना रिजर्वेशन कराये अपने घर पहुंच सकेंगे. वही अब होली के त्यौहार से पहले रेलवे की ओर से कई स्पेशन ट्रेनें भी चलाई जाएगी. ऐसे में होली पर सफर करने वाले यात्री सामान्य टिकट लेकर और कम किराये में सफर कर सकेंगे.
बता दें रेलवे ने ये बड़ा फैसला होली के त्यौहार से पहले लिया है, ताकि यात्रियों को घर जाने में सुविधा मिल सके. इसके साथ ही 7 मार्च से 20 मार्च तक होली के त्योहार के दौरान देश में 250 स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.