BSNL यूजर्स के लिए धमाके धार खुशखबरी! अब उठा सकेंगे 4G और 5G सेवा का लाभ, जाने कैसे

गैजेट डेस्क | जहां भारत में दो प्रमुख टेलीकॉम (Telecom) ऑपरेटरों ने भारत में 5g सेवा रोलआउट करना शुरू कर दिया है. वहीं, सरकार टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल अब घरेलू तकनीक का उपयोग करके और जी को रोलआउट करने की तैयारी में है. टेलीकॉम कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंधक निर्देशक सीएमडी पीके पुरावर ने कहा है. कि इस साल नवंबर से बीएसएनल अपने यूजर्स के लिए 4G उपलब्ध कराएगा.

BSNL

जल्दी से जल्दी मिलेगी 4G की सुविधा

मीडिया रिपोर्ट से पता चला है, कि कंसल्टेंसी सर्विसेज और सरकार के सेंटर फॉर डेवलपमेंट टेलीमेटिक्स का कंसोर्टियम बीएसएनल (BSNL) के साथ मिलकर टेलीकॉम कंपनी को घरेलू 4G कोर सेवा देने के लिए काम कर रहा है

5G सर्विस पर भी कर रहा है काम

वहीं अगर 5G सेवाओं की बात करे तो बीएसएनल (BSNL) लेटेस्ट नेटवर्क (NETWORK) को 15 अगस्त 2023 में लांच करेगा. पुरावर ने भारत में प्रति उपयोगकर्ता सबसे कम औसत राजसव आने पर भी टिप्पणी की जो बाजार में स्थिरता का सवाल उठता है. इस का मानना है कि देश में 4G सेवा शुरू करने के बाद बीएसएनल (BSNL) के Arup में बढ़त मिलनी चाहिए. C-Dot ने पहले ही स्वदेशी 5G कोर्ट तकनीक की घोषणा कर दी है. कंपनी का कहना है कि बीटा परीक्षण सुचारू रूप से होने के बाद बीएसएनल (BSNL) 5G सेवाओं को रोलआउट करना शुरू कर देगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.