नई दिल्ली, Driving Licence Apply Online | लोगों ने ऐसा भी जमाना देखा है. जब ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) के लिए महीनों तक आरटीओ (Rto) के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन आप बस सरकार ने लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए कदम उठा लिया है. अब आपको लाइसेंस बनवाने के लिए नाही बार-बार आरटीओ (RTO) के चक्कर लगाने होंगे और ना ही किसी एजेंट के माध्यम से अप्लाई (आवदेन कर सकतें है) करना होगा. अब आप घर बैठे बैठे ड्राइविंग (लाइसेंस गाड़ी चलने का पत्र) से लेकर व्हीकल रजिस्ट्रेशन जैसे कई काम के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय ने नागरिक के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और कंडक्टर लाइसेंस से लेकर परमिट से जुड़ी लगभग 58 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है.
यह सुविधा मिलेगी ऑनलाइन (Driving Licence Apply Online)
इन 58 ऑनलाइन सर्विस का फायदा उन लोगों को मिलेगा. जिनका आधार वेरिफिकेशन (Adhar verification) हो चुका है. मंत्रालय ने कहा है कि आधार वेरिफिकेशन Adhar verification के बेस पर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (इस लाइसेंस से आप दो टायर वाले वाहन चला सकते है) के लिए आवेदन, ड्राइविंग लाइसेंस का रिनुअल (renew)और डुप्लीकेट (duplicate) ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कई काम घर बैठे हो जाएंगे. इसके साथ ही इंटरनेशनल (इस से आप देश के भार भी वाहन चला सकते है) ड्राइविंग परमिट के लिए आवेदन करना लाइसेंस में ऐड्रेस अपडेट कराना और व्हीकल ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन अप्लाई (online apply) किया जा सकता है.
क्या आधार कार्ड होगा जरूरी (Driving Licence Apply Online)
इन सेवाओं का लाभ कोई भी लोग उठा सकता है. बस उसके पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए, इसके साथ व्यक्ति को अपने आधार कार्ड का वेरिफिकेशन (verification)भी कराना होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उनका क्या होगा आपको बता दें कि सरकार ने उनका भी पूरा ख्याल रखा राज्य सरकार ने. जिनके पास अब तक आधार कार्ड (Adhar card) नहीं है. cmvr 1989 के नियम के अनुसार धार के अलावा कोई विकल्प डॉक्यूमेंट (documents) जमा किया जा सकता है. मंत्रालय ने कहा है, कि ऑनलाइन (Online )सुविधाओं की संख्या में इजाफा करने से आरटीओ (RTO office) ऑफिस में भीड़ कम होगी इसके साथ लोगों का समय खूब बचेगा.
16 से 18 साल के लोग भी कर सकेंगे अप्लाई (Driving Licence Apply Online)
अगर आपको ऐसा लगता है, कि Driving License बनवाने के लिए 18 वर्ष की आयु होनी जरूरी है तो आप गलत है. मौजूदा नियमों के मुताबिक 16 से 18 साल की आयु के लोग भी लर्निंग Driving License के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन यह लाइसेंस पाने वाले लोग सिर्फ बिना गियर की ही गाड़ी चला सकते हैं. साथ ही इस लाइसेंस को बनवाने के लिए preants की स्वीकृति भी होनी चाहिए. इस लाइसेंस की खासियत यह है. कि इसे आप घर बैठे अप्लाई (Online apply) कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक नॉर्मल (Normal test) टेस्ट देना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.