चण्डीगढ़ | हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तरफ़ से हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम एक पत्र लिखा गया है. बता दें कि इस पत्र को उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी सांझा किया है. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को टैग करते हुए लिखा है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर लगने वाले जीएसटी को फिल्हाल के लिए जल्द से जल्द हटा दिया जाना चाहिए. इसे टैक्स फ्री करने से लाखों लोगों को उपचार मिलने में आसानी होगी.
वर्तमान समय में लोगों को बीमारी के साथ साथ इलाज में लगने वाले खर्चे से होने वाली परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि मौजूदा महामारी को देखते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को वर्तमान में बड़े पैमाने पर आयात किया जा रहा है. इसलिए इस समय के दौरान ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर जीएसटी पर छूट दी जाए.
जीएसटी को 12 फ़ीसदी तक कम करने की मांग
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तरफ़ से हाल ही में लिखे गए पत्र में कहा गया है कि इंटीग्रेटेड जीएसटी के आयात पर 28% से 12% कर दिया जाए. इससे आम जनता को बहुत बड़ी राहत मिल सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.