कोरोना के बीच हरियाणा में बढ़ा ब्लैक फंगस का खतरा, दवा की किल्लत, सीएम खट्टर ने दिए ये निर्देश

पंचकुला | कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे हरियाणा में म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस की दस्तक की वजह से राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. बता दें कि ब्लैक फंगस को लेकर सरकार ने अस्पतालों को सतर्कता बरतने के लिए दिशा निर्देश कर दिए हैं. सीएम मनोहर लाल खट्टर के मुताबिक़ प्रदेश में ब्लैक फंगस की दवा की कमी है किन्तु 4 मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ म्यूकोरमाइकोसिस पर लगातार रिसर्च कर रहे हैं. इस मामले में सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार मिलकर काम करते हुए नज़र आ रहे हैं.

बता दें कि वर्तमान समय में कोरोना संकट की दूसरी लहर पहली लहर से अधिक खतरनाक साबित हुई है. ऐसे में अब तीसरी लहर की चर्चा की जा रही है. सीएम खट्टर ने बीते दिन कहा है कि हम दुआ करते हैं कि कोरोना की तीसरी लहर न आए तो ही बेहतर है. यदि फिर भी तीसरी लहर आई तो राज्य कोरोना महामारी से निपटने के लिए तैयार है. राज्य सरकार के अनुसार समाजसेवी संस्थ प्रदेशभर में अस्थाई अस्पताल तैयार करने में मदद कर रही हैं.
Track your NSP Payment on PFMS

हरियाणा में अस्थाई अस्पताल बनाने पर जोर

सीएम मनोहर लाल खट्टर साइबर सिटी में 500 बेड के अस्थाई अस्पतालों के उद्घाटन के लिए बीते दिन को गुरुग्राम पहुंचे थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.