नई दिल्ली,Bank update | सीबीआई (CBI) ने देश के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी केस (Bank Fraud Case) में एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड (ABG Shipyard Company) और उसके तत्कालीन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल सहित एमडी समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया. वही 28 बैंकों के साथ करीब 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में करीब 8 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. बताया जा रहा है बैंको पर करोड़ो का चूना लगाने का पर्दाफ़ाश SBI द्वारा किया गया है.
Bank update
बता दें नीरव मोदी से बड़ा ये फ्रॉड देश का सबसे बड़ा बैंक घोटाला बताया जा रहा है. जिसमे करीब 28 बैंकों के साथ करोड़ों का फ्रॉड किया गया है. जानकारी के मुताबिक एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड कंपनी ने SBI से 2,925 करोड़ रुपये का कर्ज लिया, जिसको उन्होंने चुकाया नहीं. इसके साथ ही इसी तरह कई और बैंको से भी कर्ज लिया गया जिसका भुगतान नहीं किया. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक उन्होंने जिन बैंको से कर्ज लिया है उसमे इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ICICI बैंक, IDBI बैंक समेत अन्य शामिल है.
आपको बता दें एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड (ABG Shipyard Company) नाम की यह कंपनी जहाज़ बनाने और उसकी मरम्मत करने का काम करती है. इसके शिपयार्ड गुजरात के दहेज और सूरत में स्थित हैं. एफआईआर के मुताबिक घोटाले का समय अप्रैल 2012 से जुलाई 2017 तक बताया गया है. इसके अल्वा फ्रॉड करने वाली दो कंपनियां बताई जा रही है. एबीजी शिपयार्ड और एबीजी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड जोकि दोनों एक ही ग्रुप की कंपनियां है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.