पंचकुला | हरियाणा का मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में जानकारी साझा करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी से संक्रमित बीपीएल परिवारों को 5000 रूपए प्रतिदिन सहायता के रूप में दिए जाएंगे.
इस दौरान हम आपको मुख्य रूप से जानकारी देने की यह 5000 रूपए की सहायता ज्यादा से ज्यादा 7 दिन के लिए ही दी जाएगी. इस दौरान बीपीएल परिवारों को कोई 35000 रूपए की सहायता सरकार के द्वारा उपल्ब्ध करवाई जा सकती है. निजी अस्पतालों में बेड में ऑक्सीजन के लिए 5000 रूपए की सहायता बीपीएल (BPL) परिवार में कोरोना संक्रमित मरीज को दी जाएगी.
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar announces medical assistance of Rs 5,000 per patient/day (maximum 7 days) i.e. Rs 35,000 to below poverty line (BPL) patients admitted in private hospitals & on oxygen/ICU support: Chief Minister's Office (CMO) pic.twitter.com/GRg9o7WY0b
— ANI (@ANI) May 5, 2021
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.