नई दिल्ली | यदि आप भी ऐसी इच्छा रखते हैं कि फाइनेंशियल ईयर के आखिरी माह में आपको इतने सारे रुपयों का जुर्माने के रूप में भुगतान ना करना पड़े, तो फिर उस स्थिति में बिना किसी देरी के यानी 31 मार्च 2022 से पहले आप अपना यह बेहद जरूरी काम पूरा कर ले. ऐसे में हम आपको बता दें कि हम आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने की बात कर रहे हैं.
जी हां दोस्तों यह खबर उन लोगों के लिए बेहद जरूरी है जिन्होंने अभी तक अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं कराया है क्योंकि, वर्तमान समय में पैन कॉर्ड आधार कार्ड लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही साथ हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दीजिए कि आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आधार कार्ड और पैन कॉर्ड को लिंक किया जा सकता है.
इस दौरान हम आपको यह भी बता दें कि इनकम टैक्स विभाग के द्वारा जारी किए गए नियमों के आधार पर कहा जा सकता है कि यदि आप पैन कार्ड और आधार कार्ड को समय रहते और लिंक नहीं करवा सकते हैं तो आपको स्थिति में कुल 10000 रूपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है. ऐसे में हम आपको केवल यही सलाह देंगे कि जल्दी से जल्दी अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करा लें.
जानें कैसे करें पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक
यदि आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड अभी भी लिंक नहीं हुआ है तो आज हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बिलकुल आसानी से बिना किसी तकलीफ का सामना करते हुए आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं और साथ ही साथ अपना जुर्माना देने से बच सकते हैं.
- सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट करना है.
- इसके पश्चात आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट कि बाएं तरफ एक आधार कार्ड लिंक करने का ऑप्शन दिखाई देगा और आपको उसका चयन करना है.
- इसके बाद पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर जैसी मुख्य डिटेल्स मांगी जाएगी और आपको उन्हें ध्यान से भरना है.
- सभी डिटेल्स को सही से भरने के बाद मोबाइल नंबर का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है क्योंकि, उसी मोबाइल पर आयकर विभाग की तरफ से ओटीपी जारी किया जाएगा.
- पूर्ण रूप से जानकारी को साझा करने के बाद जब आप आगे बढ़ेंगे, तो वह सबमिट के ऑप्शन का चयन करने के बाद आपके पास ओटीपी आएगा. उस ओ टी पी को भरने के बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड के लिंक होने का कन्फर्मेशन आयकर विभाग की तरफ से भेज दिया जाएगा.
इस दौरान साथ ही साथ हम आपको मुख्य रूप से यह भी जानकारी देते हैं कि आप एस एम एस की सहायता से भी आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं. जी हां दोस्तों, आपकों केवल इस मोबाईल नम्बर पर 567678 या 56161 अपने मोबाईल से एस एम एस भेजना है और आयकर विभाग की तरफ़ से आप के आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक कर दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.