कुरुक्षेत्र | सरकार ने हरियाणा रोडवेज की बसों के किराए में 50 फीसदी की छूट देने का फैसला किया है. प्रदेश के 10 जिलों के लोगों को 18 दिन तक इसका लाभ मिलेगा. हरियाणा सरकार ने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के मद्देनजर लिया है. महोत्सव में यह छूट 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक जारी रहेगी. इससे महोत्सव में शामिल होने वाले लाखों श्रद्धालुओं को लाभ होगा.
इन जिलों को मिलेगी छूट
सरकार के इस फैसले का फायदा कुरुक्षेत्र से सटे 10 जिलों के लोगों को मिलेगा. इनमें कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, जींद, कैथल, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, सोनीपत और रोहतक जिले शामिल हैं. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पहले पांच जिले शामिल थे जिन्हें बढ़ाकर दस कर दिया गया है.
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड ने की थी सिफारिश
परिवहन मंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की अनुशंसा पर रोडवेज बसों में किराए में छूट दी गई है. मंत्री ने कहा कि यह निर्णय अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान अधिक से अधिक तीर्थयात्रियों के लिए इस धार्मिक और पवित्र स्थान पर जाने के लिए फायदेमंद होगा.
राष्ट्रपति करेगी उद्घाटन
हरियाणा ने इस बार अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के सातवें संस्करण की तैयारी शुरू कर दी है. इस बार मुर्मू महोत्सव का उद्घाटन देश की राष्ट्रपति द्रौपदी करेंगी. चार दिसंबर को 18 हजार छात्र सामूहिक रूप से श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करेंगे. महोत्सव में 75 हजार छात्र और लाखों श्रद्धालु ऑनलाइन भाग लेंगे.
19 नवंबर से 6 दिसंबर तक किया जाएगा आयोजित
आजादी के अमृत महोत्सव में 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया जाएगा. ब्रह्मसरोवर में 19 नवंबर से शिल्प व सरस मेले का आयोजन होगा. इसके साथ ही ये कार्यक्रम केडीबी और हरियाणा सरकार की देखरेख में आयोजित किए जाएंगे. श्री राम कथा का आयोजन संत मुरारी बापू करेंगे.
भागीदार देश बना नेपाल
सीएम मनोहर ने कहा कि इस महोत्सव में नेपाल को कंट्री पार्टनर और मध्यप्रदेश को पार्टनर स्टेट के तौर पर शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक भजन संध्या में भव्य संगीत आरती होगी. एक नवंबर से ऑनलाइन गीता क्विज प्रतियोगिता होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.