Weather Alert | जैसे की हम सभी जानते हैं कि मार्च का महीना शुरु हो चुका है किंतु, अभी भी मौसम एक जैसा नहीं है. यानी अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो कहीं पर ठंड है तो कहीं पर गर्मी अपना असर अभी भी बनाए हुए हैं. ऐसे में मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने बताया है कि कई इलाकों में अगले 4 दिनों तक बारिश के साथ- साथ कहीं- कहीं पर बर्फबारी भी हो सकती है. ऐसे में कहा जा रहा है कि 3 से 7 मार्च के बीच मौसम का सबसे चरम 7 मार्च को ही दिखाई दे सकता है.
सुबह के समय होगी गर्मी
हालांकि, अगर मौसम विभाग के विशेषज्ञों की बात पर चिंता से विचार किया जाए तो उनका कहना है कि जब काफी तेज हवाएं चलेंगी तब कुछ दिन ऐसे भी हैं जहां हवा की गति बहुत ही धीमी रहेगी. ऐसे में 4 व 5 मार्च तक दिल्ली एनसीआर के साथ साथ उत्तर पश्चिम भारत के शहरों में सुबह बस के समय पर गर्मी का अनुभव हो सकता है और उसके पश्चात रात के समय पर मौसम में सर्दी की वापसी हो हो सकती है.
गरज के साथ हो सकती है बारिश
वही, दुसरी ओर कहा जा रहा है कि 6 और 7 मार्च को हरियाणा के तराई इलाकों में भी कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इसके पश्चात अगले हफ़्ते 8 और 9 मार्च को समूचे उत्तर भारत में एक बार फिर से शांत मौसम का अनुभव किया जा सकता है. उसके पश्चात 10 मार्च को फिर से एक सिस्टम उत्तर भारत में आ जाएगा. 6 से 8 मार्च के बीच इस दूसरी क्रमिक प्रणाली से 6-8 मार्च के दौरान इस क्षेत्र में व्यापक रूप से व्यापक वर्षा या बर्फबारी की गतिविधियाँ होने की संभावना जताई जा रही है.
रात के समय बढ़ सकती है ठंड
उत्तर भारत में लगातार तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है ऐसे में अगर जिलों की बात की जाए तो हरियाणा की काफी जिले इसमें शामिल हैं जैसे कि अंबाला, यमुनानगर कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी आदि. हालांकि अब पूर्वाभास के मुताबिक कहा जा रहा है कि इन सभी क्षेत्रों में सुबह के समय एक बार फिर से सर्दी वापसी कर सकती है. वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि रात में भी ठंड का ही मौसम रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.