करनाल | रोहतक में बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा के बागी तेवर अब भी जारी है रविवार को करनाल में भगवान परशुराम महाकुंभ के नाम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में ही सांसद अरविंद शर्मा ने उनको चुनौती दे डाली दरअसल भगवान परशुराम महाकुंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सांसद अरविंद शर्मा एक ही मंच पर मौजूद थे.
अरविंद शर्मा ने मन से जनता को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद हरियाणा का गला मुख्यमंत्री ब्राह्मण समाज से होना चाहिए. जैसा आदिवासी समाज की महिला को देश का राष्ट्रपति बनाया है उसी तरह हरियाणा में अगला मुख्यमंत्री ब्राह्मण समाज से होना चाहिए.
गौरतलब है, कि रोहतक से भाजपा के सांसद अरविंद शर्मा ने रोहतक के पहरावर गांव की जमीन को लेकर खुलेआम मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने विवादित बयान भी दिया था, कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिमाग से काम नहीं लेते इसके बाद सीएम और सांसद के बीच कई बार बयानबाजी हुई. एक बार फिर से मंच पर से सांसद ने अपने तेवर दिखाए.
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भगवान परशुराम के जन्मदिन अक्षय तृतीया को सरकारी छुट्टी करने पेरावर की जमीन गौड ब्राह्मण संस्था को 33 साल की लीज पर देने गए, साथ बकाया ब्याज और जुर्माना माफ करने की घोषणा की इसके अलावा भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट जारी करने की केंद्र सरकार से सिफारिश करने की घोषणा की इसके अलावा ईडब्ल्यूएस श्रेणी में नियुक्ति हुए कर्मचारियों जिनका मामला कोर्ट में लंबित है. उसकी पुरजोर वकालत की जाएगी सीएम ने उन्हें नियुक्ति दिलाने का भी आश्वासन दिया मुख्यमंत्री ने धोली की जमीन को भी समाज के लोगों को हक दिलाने की बात कही.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.