पंचकुला | हाल ही में सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि हरियाणा में कोरोना के केसों में अब लगा तार गिरावट देखने को मिल रही है. रिपोर्ट में मुताबिक़ यह गिरावट कुल आठ जगह पर दर्ज की गई है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अब प्रदेश के इन सभी 8 जिलों में आज कोई भी नया कोरोना माहामारी से जुड़ा कोइ केस नहीं आया है. अगर इन आठ जिलों के नाम लिए जाए तो वे कुछ इस प्रकार होंगे- जहां आज कोई भी नया केस नहीं आया है.
- हिसार
- रेवाड़ी
- सिरसा
- महेंद्रगढ़
- झज्जर
- पलवल
- फतेहाबाद
- नूंह
गुरुग्राम में दर्ज़ हुए सबसे ज्यादा केस
ऐसे में हम आपको विशेष रूप से जानकारी दें दे कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई मेडिकल बुलेटिन के आकंड़ों के अनुसार आज प्रदेश में कुल 83 नए कोरोना महामारी से जुड़े केस सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केस गुरुग्राम में दर्ज़ किए गए हैं, इन मामलों की कुल संख्या 18 दर्ज़ की गई है.
एक्टिव केसों की संख्या में लगातार हो रही है गिरावट
यहां हम आपको विशेष रूप से बता दें कि प्रदेश में अब तक पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 2 लाख 69 हजार 400 का आंकड़ा भी पार कर गई है. ऐसे में कुल एक्टिव केस 814 है. कहा जा रहा है कि एक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
98.57 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट
बता दें कि प्रदेश में कोरोना महामारी से मरने वालों का आकंड़ा अब बढ़ कर कुल 3042 पर पहुंच गया है. कहा जा रहा है कि इसमें कुल 2058 पुरुष और 983 महिलाएं और साथ ही साथ में एक ट्रांसजेंडर शामिल है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट में काफ़ी ज्यादा सुधार हुआ है और अब कोरोना में 98.57 प्रतिशत रिकवरी रेट दर्ज़ किया जा रहा है.