ज्योतिष, Vastu Tips | वास्तु शास्त्र में कई उपायों का उल्लेख किया गया है. जिससे व्यक्ति को जीवन में सुख, समृद्धि और प्रगति की प्राप्ति होती है. वास्तु विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी चीज का सकारात्मक प्रभाव तभी पड़ता है. जब उसे सही दिशा और सही जगह और सही दिन में रखा जाए. वास्तु के अनुसार घर में 7 घोड़ों की तस्वीर लगाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि घर में 7 घोड़ों की तस्वीर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. तरक्की और सफलता के सारे रास्ते खुलते हैं. इतना ही नहीं सफलता आपके कदम चूमेगी. आइए जानते हैं 7 घोड़ों का चित्र कैसे बनाना शुभ होता है.
सात घोड़ों की तस्वीर के फायदे
वास्तु विशेषज्ञों का कहना है कि घर में 7 घोड़ों की पेंटिंग को विकास, ताकत, साहस और वफादारी का प्रतीक माना जाता है. इसे घर में लगाने से सकारात्मक शक्ति का संचार होता है. इसलिए नए घर या ऑफिस में 7 घोड़ों की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. साथ ही वास्तु दोष भी बहुत दूर होते हैं. धन आगमन के नए रास्ते खुलेंगे.
इस दिशा में रहना सबसे अच्छा
वास्तु के अनुसार शुभ फल के लिए 7 घोड़ों की तस्वीर सही दिशा में लगाना जरूरी है. यह तस्वीर घर की पूर्व दिशा में लगाई जाती है. ऐसा करने से माता लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है. वहीं कार्यस्थल पर घोड़ों की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगाई जाती है. फोटो खींचते समय इस बात का ध्यान रखें कि घोड़े का चेहरा अंदर की ओर हो. इससे धन कमाने के नए रास्ते खुलते हैं. व्यक्ति व्यापार में उन्नति करता है और धन-धान्य की कभी भी कमी नहीं होती है.
लगाते समय ध्यान रखें
अगर आप भी घर या ऑफिस (Office) में सात घोड़ों की तस्वीर लगा रहे हैं. तो कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए.घर में कभी भी घोड़ों की ऐसी तस्वीर न लगाएं, जो पानी के ऊपर दिखाई दे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.