लाइफस्टाइल, Vastu Tips | वास्तुशास्त्र में कई सभी चीज़ों का उल्लेख किया जाता है कि किन कार्यों को ठीक तरह से करने पर हम अच्छे और बुरे फल की प्राप्ति होगी. उसी के अनुसार यदि हम उन कार्यो को करते है तो हमे सदैव सुख – शांति मिलती रहेगी. वही हम अपने रोजाना के कार्यो में कुछ ऐसी गलतियां अनजाने में कर देते है जिसके हमे बुरे परिणाम झेलने पड़ते है. ऐसे में आज हम आपको ऐसा ही एक उपाय बताने जा रहे है. जिसको करने से आपके परिवार में कभी कलह नहीं होगा और न ही आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
ज्योतिष अनुसार जब हम कभी भी किसी व्यक्ति को रोटियां परोसे तो हमे कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना पड़ता है. दरअसल, गलत तरीके से परोसी गई रोटियां हमारे आपसी रिश्तों और परिवार पर नकारात्मक प्रभाव डालती है. इसके अलावा कभी – कभी हमे आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ जाता है. वही घर में हमेशा कलह की स्थिति बनी रहती है. तो आइए जानते हैं रोटी परोसते समय किन बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए.
रोटियां परोसते समय इन बातों का रखें जरूर ध्यान
– रोटी को कभी भी हाथ में लेकर नहीं देने जाना चाहिए. हमेशा रोटी को किसी प्लेट में रखकर देकर आना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार हाथ में रोटी ले जाकर परोसने से परिवार के लोगो में आपसी मनमुटाव बना रहता है.
– कभी भी किसी व्यक्ति को खाना परोसते समय तीन रोटियां नहीं रखनी चाहिए. बुजर्गो को भी अक्सर ये बात आपने कहते सुना होगा, वास्तुशात्रियो का कहना है कि ऐसा करने से घर की सुख-शांति भंग होती है.
– थाली में खाना परोसते समय कभी रोटियां उल्टी नहीं रखनी चाहिए. वास्तुशास्त्र में इस दोष बताया गया है ऐसा करने से परिवार में कलह होता है.
– अक्सर घरों में रात में खाना बनाने के बाद बचे हुए आटे को हम फ्रिज में रख देते है और सुबह उस आटे की रोटियां बना लेते है, लेकिन वास्तुशास्त्र में बासी आटे की रोटियां बनाना गलत बताया गया है. इससे जीवन में नेगेटिव ऊर्जा का संचार होता है और साथ ही परिवार में आर्थिक परेशानियां भी आ सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.