ज्योतिष, Vastu Tips | वास्तुशास्त्र में सभी चीज़ो को घर के अंदर रखने का सही स्थान बताया गया है. उसी के मुताबिक चीज़े रखने पर हमे इसके अच्छे फल प्राप्त होते है. ऐसे में हमे अपने घर में कुछ भी वस्तु रखने से पहले वास्तु टिप्स का ध्यान रखना चाहिए. इसको करने से घर में पॉजिटिविटी बनी रहती है. वही परिवार के लोगो के जीवन में तरक्की के रास्ते खुल जाते है. इसी के चलते आज हम आपको घर के अंदर दीवार घड़ी लगाने की सही दिशा बताने जा रहे है.
इस दिशा में घड़ी लगाना शुभ
वस्तुशास्त्र के मुताबिक घर में दीवार घड़ी लगाने से पहले हमे इसकी सही दिशा का पता होना बेहद जरूरी होता है. अन्यथा हमे इसके बुरे परिणाम सामने आने लगते है. ऐसे में हमेशा घड़ी को पूर्व दिशा की दीवार पर लगाये. इस दिशा में घड़ी लगाना बेहद अच्छा होता है. जबकि दक्षिण दिशा में घड़ी को कभी भूलकर भी न लगाए. वास्तुशास्त्र में ये दिशा घड़ी के लिए उचित नहीं होती है. इस दिशा में घड़ी लगाने पर घर में धन की हानि होने लगती है. वही घर में नेगेटिविटी आणि शुरू हो जाती है.
घड़ी के अन्य जरूरी टिप्स
- कभी भी बंद घड़ी घर ने बनी लगानी चाहिए.
- घर के मेन गेट पर कभी घड़ी नहीं लगी होनी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आने लगती है.
- घर में लगी घड़ी पर कभी धूल नहीं जमनी चाहिए.
- इसके अलावा, कभी भी पेण्डुलम वाली घड़ी घर में नहीं लगानी चाहिए.
- घर में हरे और ऑरेंज कलर की घड़ी नहीं लगानी चाहिए.
- लिविंग रूम में हमेशा चौकोर शेप वाली घड़ी लगानी चाहिए, इससे घर के लोगो में शांति और प्यार बना रहता है.