नई दिल्ली, Surya Grahan 2022 | ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण दिवाली के अगले दिन यानि मंगलवार 25 अक्टूबर 2022 को लगेगा. यह सूर्य ग्रहण तुला राशि सहित उनकी परेशानियों को बढ़ा देगा. पंचांग के अनुसार, इस बार दिवाली 24 अक्टूबर को है और 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगेगा. गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को होगी. इस प्रकार यह दुर्लभ संयोग कई वर्षों के बाद बनने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण इन राशियों की परेशानी बढ़ा सकता है.
कन्या राशि: अनावश्यक खर्च बढ़ सकते हैं. निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है. आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. किसी भी प्रकार का ऋण लेन-देन न करें.
धनु: धनु राशि के जातकों के लिए यह सूर्य ग्रहण अशुभ साबित होगा. इस दौरान कोई भी काम शुरू करना नुकसानदेह हो सकता है. आय के कमजोर स्रोत के कारण आय में कमी आएगी. इससे आर्थिक संकट पैदा हो सकता है.
तुला: ज्योतिष के अनुसार, तुला राशि के लोगों को विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है. पैसों के अभाव में आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. साथ ही, सेहत का भी ध्यान रखें.
वृष राशि: सूर्य ग्रहण के दौरान इन राशियों के लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है इसलिए अपने खान-पान का ध्यान रखें. धन हानि होने की संभावना है. ऐसे में इस दौरान किसी भी तरह का लेन-देन और निवेश न करें.
मिथुन: सूर्य ग्रहण के दौरान आपको अनावश्यक खर्चों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, जीवनसाथी से अनबन भी हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.