ज्योतिष डेस्क, Money Plant | वास्तुशास्त्र के अनुसार चीज़ों को यथास्थान रखने से घर मे सुख सम्पन्नता बनी रहती है. वही हर चीज़ को रखने की भी एक सही दिशा होती है. सही दिशा में रखी वस्तु से घर मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वही वस्तु को यदि गलत दिशा में रखा गया तो इससे घर मे नेगेटिविटी आने लगती है. तो आज आप आप एक पौधे को रखने की सही दिशा के बारे में बताने जा रहे है. शायद इस पौधे के बारे में आप सभी लोग जानते भी होंगे.
बता दें आज हम जिस पौधे के बारे में बात करने जा रहे है उसका नाम है मनी प्लांट. घर मे मनी प्लांट को सही दिशा में लगाने पर इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलते है. क्योंकि कहा जाता है घर में मनी प्लांट का पौधा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. लेकिन अगर आपने इसे सही स्थान पर लगाया तो ही इसका फायदा होगा. अन्यथा आपको इसके नुकसान झेलने पड़ सकते है.
इस दिशा में लगाना सही
वास्तुशास्त्र के अनुसार मनी प्लांट का पौधा घर की दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना सबसे अच्छा होता है. ये दिशा मनी प्लांट के लिए सबसे फलदायी बताई गई है. इसके अलावा मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व और पूरब दिशा में कभी नही लगाना चाहिए. ऐसा करने से इसके नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते है.
मनी प्लांट के फायदे
- मनी प्लांट का पौधा लगाने से वातावरण शुद्ध रहता है.
- इसको घर के अंदर और बालकनी में लगाने से घर में सुंदरता और सकारात्मक ऊर्जा आती है.
- कभी मनी प्लांट के पौधे को मुरझाने नही देना चाहिए. इसमें हर रोज पानी देना चाहिए ताकि हरा-भरा रहे.
- मनी प्लांट के पौधे की बेल को कभी जमीन पर नही फैलने देना चाहिए.
- मनी प्लांट को कभी धूप में नही रखना चाहिए.
- इस पौधे को कभी घर के बाहर नही रखना चाहिए.
- जहां मनी प्लांट का पौधा हो वह आसपास बिल्कुल गन्दगी नही होनी चाहिये.