ज्योतिष | मंगलवार का दिन हनुमान जी यानि बजरंगबली (Lord Hanuman) को समर्पित है. इस दिन सच्चे मन से बजरंगबली की व्रत या पूजा करने से जीवन में अपार खुशियां आती है. इसके साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है. कहा जाता है जो भक्त सच्चे मन से हनुमान जी की आराधना कर लेता है. उसपर बजरंगबली की विशेष कृपा होने लगती है. ईश्वर उस भक्त को तेज, शौर्य और बल देने के साथ उसके जीवन से सभी कष्ट मिटा देते है. इसके साथ ही आप मंगलवार कुछ उपाय करके भी अपने जीवन से सभी प्रकार की परेशानियां दूर कर सकते है. आइये जान लेते है वो कौन से उपाय है. जिन्हें करके आप अपने जीवन में खुशियां भर सकते है.
हनुमान चालीसा का पाठ
मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से बजरंगबली आपके जीवन से सही कष्ट हर लेते है. वैसे तो प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना अच्छा होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान चालीसा के पाठ करने से सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है, इसके अलावा हनुमान जन्मोत्सव के एक दिन पहले से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
सुंदरकांड पाठ करें
मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिन लोगों में आत्मविश्वास की कमी है उन्हें रोजाना सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. इससे उनके जीवन से सही तरह की परेशानियां दूर हो जाती है. हनुमान जन्मोत्सव के दिन जरूर सुंदरकांड पाठका पाठ करें. बेहद शुभ परिणाम मिलेंगे.
प्रसाद लगाएं
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा और व्रत रखने के साथ प्रसाद अवश्य लगाए. वैसे बजरंगबली को लड्डू और बूंदी का प्रसाद बेहद प्रिय है, लेकिन आप अपनी श्रद्धा अनुसार कुछ भी भोग लगा सकती है. इस दौरान बस आपको सात्विकता का विशेष ध्यान रखना है, क्यूंकि भगवान को केवल स्वच्छ और सात्विक चीजों का ही भोग लगाया जाता है.
राम नाम का जप
मंगलवार के दिन राम नाम का जप करने से बजरंगबली काफी खुश हो जाते है. यह सबसे आसान उपाय है. जिसे आप कभी भी और कही भी और किसी भी समय कर सकते है. यह उपाय आप केवल मंगलवार को ही नहीं किसी भी दिन या रोजाना कर सकते है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति नित्य राम नाम का सुमिरन करता है उस पर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है. आप श्री राम जय राम जय जय राम या सिया राम जय राम जय जय राम का जप कर सकते है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.