जींद | कोरोना माहामारी के बढ़ते हुए संकट को देखते हुए शहर में करियाना की दुकानें अब सिर्फ़ सुबह आठ से दोपहर के दो बजे तक ही खुली रहेंगी. यहां पर हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि एसडीएम दलबीर सिंह ने जींद करियाना एसोसिएशन व जिला व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन करने के पश्चात यह फैसला लेते हुए बयान जारी किया है.
एसडीएम दलबीर सिंह ने इस मामले में संवादाताओ से जानकारी सांझा करते हुए बताया है कि जींद शहर में बाजार व गली मुहल्लों में स्थित करियाना की दुकानों को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने का फ़ैसला करियाना व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सर्व समिति से लिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.