IPL 2022: कभी मैगी खाकर गुजारा करने वाले ये भारतीय क्रिकेटर, आज IPL में हुई 15 करोड़ की नीलामी

IPL 2022 |  हर इंसान का कुछ न कुछ बनने का सपना जरूर होता है. फिर चाहे वो सिंगर, डांसर, एक्टर या क्रिकेटर हो. इनमे से हर किसी मुकाम को हासिल करने के लिए एक व्यक्ति को कड़ी मेहनत करनी होती है. वही इनमे से सभी लोगो का फेमिली बैकग्रॉउंड अलग -अलग होता है. कोई किसी अच्छी फैमिली से आता है, लेकिन कोई बहुत ही गरीब परिवार से भी अपना सपना पूरा करने आते है. ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की कहानी है. आइये जान लेते है किन कठिन परिस्थितियों में हार्दिक पंड्या ने अपने क्रिकेटर बनने का सपना साकार किया.  और आज वो एक फेमस और महंगे खिलाडी बन गए है.

IPL 2022 Auction

hardik pandya

ऐसे किया सपना साकार

बता दें भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाडी हार्दिक पंड्या एक बेहद साधारण परिवार से आते है. हार्दिक के बड़े भाई कुणाल पंड्या भी क्रिकेटर है. बताया जाता है शुरुआती दिनों में हार्दिक पंड्या की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि वे मैगी खाकर गुजारा करते थे. इस बात की जानकारी खुद हार्दिक ने एक इंटरव्यू के दौरान दी. उनके पिता फाइनेंसिंग का काम करते थे, लेकिन इस कार्य में इतनी कमाई नहीं होने की वजह से उन्होंने बहुत बुरे दिन देखे है.

साल 2010 में हार्दिक के पिता को हार्ट अटैक आने के चलते उनकी हालत खराब होती चली गई. जिसके चलते वो नौकरी नहीं कर पाए. और इसके बाद उनके घर की हालत और नाजुक हो गई. पिता की हालत खराब रहने के चलते हार्दिक और क्रुणाल 400-500 रुपए कमाने के लिए पास के गांव में क्रिकेट खेलने जाते थे. गांव का नाम ‘पालेज’ था. हार्दिक ने बताया अगर वह दिन न होता तो आज का दिन शानदार नहीं होता. क्यूंकि उन्ही परिस्थितियों ने उन्हें मजबूत बनाया और आज उन्होंने क्रिकेट में एक नाम कमा लिया है.

9वीं कक्षा में हुए थे फेल

बताया जाता है हार्दिक पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे. और 9वीं कक्षा में फेल होने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी. और इसके बाद वो पूरी लगन से क्रिकेट में लग गए. वही पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे ने हार्दिक पांड्या को अपनी क्रिकेट अकादमी में तीन साल की मुफ्त ट्रेनिंग दी और उन्हें एक महान क्रिकेटर बनाया

आज हार्दिक पंड्या और कुणाल पंड्या दोनों भाइयों की जोड़ी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. आज आईपीएल में इस दो भाइयों की जोड़ी ने मिलकर 42.5 करोड़ कमा लिए. वही हार्दिक पंड्या की 15 करोड़ में नीलामी हुई है। हार्दिक को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ रुपए में अपनी टीम का कप्तान बनाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.