Shani Rashi Parivartan 2022 | ग्रहों की चाल हमेशा बदलती रहती है। इन ग्रहों की चाल में बदलाव का असर मनुष्य के जीवन पर पड़ता है. जिससे व्यक्ति पर संकट और अच्छा समय दोनों आते है. शनि को न्यायाधीश का दर्जा दिया गया है, क्यूंकि मनुष्य के अच्छे और बुरे कर्मों का न्याय शनिदेव ही करते हैं. वही अब 30 साल बाद शनि ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहा है. जिसका चार राशियों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा. जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होने के साथ धन प्राप्ति और अटके हुए काम बनने के प्रबल योग बन रहे है.
Shani Rashi Parivartan 2022
बता दें ज्योतिषो के अनुसार आगामी 29 अप्रैल को शनि ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में शनि की साढ़े साती और ढैय्या आरंभ होगी. स्वामी ग्रह होने के कारण कुंभ राशि वालों पर इनकी विशेष कृपा रहेगी. कहा जाता है जिसकी कुंडली में शनि शुभ भाव में होते है, उनको जीवन में खूब तरक्की मिलती है. वही शनि के कमजोर भाव में होने पर इसके अशुभ परिणाम भुगतने पड़ते है. वही अब शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा. ज्योतिष शास्त्र में शनि की साढ़े साती के दूसरे चरण को सबसे ज्यादा कष्टकारी माना जाता है. इस दौरान व्यक्ति को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक कष्ट का सामना करना पड़ता है. आइये अब जान लेते है किन राशियों के लिए शनि की चाल अच्छा फल देगी.
इन राशियों की चमकेगी किस्मत
मेष राशि – शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करने का प्रभाव मेष राशि वालों पर अच्छा पड़ेगा. इससे इस राशि के जातको की आर्थिक स्थिति में सुधार होंने के साथ सैलरी बढ़ने की संभावना है. नौकरीपेशा लोगो को तरक्की मिलने के आसार है. वही इसके साथ ही किसी पुराने चले आ रहे रोग से मुक्ति मिलेगी. अगर इस राशि के जातक किसी कार्य में धन निवेश की सोच रहे है तो ये अच्छा मौका है.
वृषभ राशि – शनि के गोचर से इस राशि वाले लोगो को कई अच्छे रास्ते खुलेंगे. वही इस राशि के बिजनेसमेन को अच्छा लाभ मिलने के संकेत बन रहे है. जॉब में आपका प्रमोशन हो सकता है। इसके अलावा अचानक कही से धन प्राप्ति के संयोग बन रहे है. इस राशि के जो लोग विदेश यात्रा का सपना देख रहे है उनकी इच्छा पूरी होने के आसार है.
धनु राशि – इस राशि के जातको के लिए शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करने से शुभ फल की प्राप्ति होगी. इस राशि वाले लोगो की आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार होगा. वही नई नौकरी मिलने की आसार बन रहे है. रुका हुआ पैसा वापिस मिलेगा. नया मकान और वाहन खरीद सकते है. व्यापारी वर्ग को अच्छा फायदा मिलेगा.
सिंह राशि – इस राशि के लोगो के लिए शनि का गोचर बेहद शुभ फल देने वाला साबित होगा. नौकरी में लाभ मिलने के साथ कई जगहों से धन प्राप्ति के संयोग बन रहे है. सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए भी समय अनुकूल दिखाई दे रहा है. वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलने के आसार है. इसके साथ ही आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी. कुल मिलाकर सिंह राशि वालो के लिए अच्छा समय रहने वाला है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.